राजस्व अधिकारी 6 माह से अधिक लंबित सभी प्रकरणों का निराकरण करें – कलेक्टर

राजस्व अधिकारी 6 माह से अधिक लंबित सभी प्रकरणों का निराकरण करें – कलेक्टर
फार्मर रजिस्ट्री 31 मार्च तक शत-प्रतिशत पूरा करें – कलेक्टर

रीवा 05 मार्च 2025. कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने राजस्व कार्यों की समीक्षा की। बैठक में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, राजस्व वसूली, स्वामित्व योजना तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि धारणाधिकार योजना में जारी पट्टों में 15 दिन की समय सीमा में प्रीमियम राशि जमा कराएं। प्रीमियम राशि समय सीमा में जमा न करने पर पट्टे निरस्त करने तथा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण का प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही करें। सभी पीठासीन अधिकारी राजस्व प्रकरणों की नियमित सुनवाई करके 6 माह से अधिक समय से लंबित सभी प्रकरण निराकृत करें। लोक सेवा गारंटी के तहत यदि कोई प्रकरण समय सीमा से बाहर है तो संबंधित राजस्व अधिकारी पर जुर्माने की कार्यवाही करें। फार्मर रजिस्ट्री के लगभग एक लाख हितग्राही शेष हैं। विशेष प्रयास करके 31 मार्च तक फार्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करें।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम अपील प्रकरणों की सुनवाई तथा नक्शा तरमीम के प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की हर सप्ताह समीक्षा करें। लंबित प्रकरणों के संबंध में समय पर प्रतिवेदन न देने वाले पटवारियों के विरूद्ध कार्यवाही करें। सीएम हेल्पलाइन में 50 दिन से अधिक समय से लंबित प्रकरणों को सात दिवस में अनिवार्य रूप से निराकृत करें। शासन के निर्देशों के अनुसार वक्फ सम्पत्तियों का सत्यापन करने के बाद निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ऑनलाइन पोर्टल पर जानकारी दर्ज कराएं। सभी एसडीएम भू अर्जन के लंबित प्रकरणों पर तत्परता से कार्यवाही करके मुआवजा राशि का वितरण करें। भू अर्जन के बाद खसरे में संबंधित विभाग का नाम दर्ज कराएं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के शेष बचे किसानों की ई केवाईसी कराएं। जमीन के डायवर्सन की लंबित राशि तथा भू राजस्व की वसूली 15 दिवस में शत-प्रतिशत करें।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम और तहसीलदार क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें। जिले में 15 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेंहू का उपार्जन शुरू हो रहा है। उपार्जन के लिए पंजीकृत सभी किसानों का गिरदावरी के अनुसार पंजीकृत रकबे का सत्यापन करें। कलेक्टर ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के शेष बचे व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में 12 मार्च तक शिविर लगाए जा रहे हैं। सभी छूटे हुए व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। इसके लिए ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत सचिव, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का पूरा सहयोग लें। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, सभी एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रेयस गोखले, सहायक कलेक्टर आर प्रपंज, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे, जिला प्रबंधक लोक सेवा रविकांत पाण्डेय, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा अधीक्षक भू अभिलेख एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *