जैव विविधता प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
जैव विविधता प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
रीवा 14 फरवरी 2025. लोक जैव विविधता पंजी” निर्माण के उद्देश्य से जैव विविधता प्रबंधन समिति की बैठक जनपद पंचायत रीवा के सभागार में जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता यादव एवं श्रीमती अर्चना शुक्ला अध्यक्ष जैवविविधता प्रबंधन समिति की उपस्थिति में आयोजित की गई। प्रोजेक्ट इन्वेस्टिगेटर प्रो. स्कन्द मिश्रा द्वारा पंजी निर्माण के महत्व, एकत्रित किए जाने वाले प्रमुख आंकड़ों एवं पंजी निर्माण की उपयोगिता की जानकारी दी गई। बैठक में पंजी के निर्माण हेतु जनपद क्षेत्र के सेक्टर के अनुसार पंचायतों एवं ग्रामों के जैव विविधता से संबंधित आंकड़ों को एकत्रित करने हेतु पद्धतियो एवं रूपरेखा पर भी चर्चा हुई।
बैठक में जन प्रतिनिधियोंें, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, शिक्षा विभागों के अधिकारियों एवं मैदानी स्तर के कर्मचारियों से आंकड़ों को एकत्रित करने हेतु सुझाव प्राप्त किए गए तथा सहयोग हेतु चर्चा की गई। कृषि, पशु पालन, मत्स्य, उद्यानिकी विभाग से प्राप्त कुछ जानकारियो का संकलन इस अवसर पर किया गया। इस दौरान राजेश यादव सांसद प्रतिनिधि, श्रीमती सूर्यवती रजक, लालमणि नट, बी. पी. सिंह, श्रीमती शालिनी पांडेय, अर्पण मिश्रा, आर. एल. दीपांकर, डॉ. अभिषेक राजपूत, डॉ. विश्वजीत तिवारी सहित जनपद पंचायत एवं विभागों के मैदानी स्तर के कर्मचारी उपस्थिति रहे