नवागत रीवा संभाग कमिश्नर डॉ. भार्गव ने किया पदभार ग्रहण
रीवा 21 जनवरी 2019. राज्य शासन द्वारा रीवा संभाग के कमिश्नर के रूप में पदस्थ किये गये नवागत कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने आज पूर्वान्ह में कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया है। जिला कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव, कमिश्नर कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने कमिश्नर डॉ. भार्गव से मुलाकात कर बधाई दी। पदभार ग्रहण करने के अवसर पर उप संचालक श्री सतीश निगम, स्टेनो श्री गोविंद पटेल एवं श्री विनोद दुबे उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा डॉ. भार्गव को आयुक्त महिला एवं बाल विकास विभाग से स्थानांतरण कर कमिश्नर रीवा संभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। इसके पूर्व डॉ. भार्गव शहडोल, अशोक नगर एवं रतलाम में कलेक्टर एवं मंदसौर, बड़वानी तथा टीकमगढ़ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के रूप में भी पदस्थ रह चुके हैं।
डॉ. भार्गव को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा अर्थशास्त्र विषय में पीएचडी उपाधि से अलंकृत किया गया है। डॉ. भार्गव को उत्कृष्ट कार्यों के लिए विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय मंथन अवार्ड, राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार, सर्वोत्तम निर्वाचन प्रक्रिया के लिए राष्ट्रपति द्वारा नेशनल अवार्ड तथा ग्रामीण विकास में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सुशीलचन्द्र वर्मा उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। डॉ. भार्गव ने गवर्नेंस एवं पब्लिक पॉलिसी में अन्तर्राष्ट्रीय सामाजिक अध्ययन संस्थान, नीदरलैण्ड से पीजी की उपाधि प्रथम श्रेणी में प्राप्त की है। आयुक्त महिला एवं बाल विकास के रूप में उन्हें राष्ट्रीय पोषण अभियान में भारत सरकार द्वारा दो पृथक-पृथक नेशनल अवार्ड प्रदान किये गये हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में राष्ट्रीय स्तर का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है।