मनु ने बढ़ाया देश का मान
मनु ने बढ़ाया देश का मान
फ्रांस पेरिस ओलंपिक का शुभारंभ 26 जुलाई की रात पेरिस मे सीन नदी के किनारे हुआ । 85 नावों में सवार विभिन्न देशों के करीब 7हजार से अधिक एथलीट एफिल टावर के सामने से गुजरे । भारत दल के ध्वजवाहक रहे शटलर पीवी सिंधु और टेबल टेनिस स्टार शरत कमल।
फ्रांस में इस ओलंपिक की शुरुआत हिंसा से हुई ओलंपिक के 128 वर्ष के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि मेजबान शहर में उद्घाटन के पहले हिंसा हुई । यह सब हुआ अतिवादियों के द्वारा।
अब बात करलें भारतीय सम्मान की तो मनु भाकर तथा सरबजीत सिंह की जोड़ी ने कल मंगलवार को शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता इसके साथ ही मनु भाकर आजादी के बाद एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं ।
यह शूटिंग मेडल ओलंपिक इतिहास में भारत का पहला शूटिंग टीम मेडल भी है। भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है । मनु भाकर ने मेडल लेकर जहां देश का मान बढ़ाया है तो युवाओं की प्रेरणा स्रोत भी बनी हैं। परिवार समाज अपने धर्म का सम्मान भी मनु ने बढ़ाया है जब मनु कहती हैं कि मुश्किल वक्त में परिवार ने मुझे मजबूत बनाया तो परिवार का महत्व युवा पीढ़ी को समझना चाहिए वह कहती है कि कामयाबी में परिवार का बड़ा महत्व है मुझे कभी अकेले नहीं पड़ने दिया। भागवत गीता से मनु को प्रेरणा मिलती है यह इनको मजबूत बनाती है। मनु भाकर हो या जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा यह भारतीयता के मूल को बढ़ाने वाले युवा हैं ।इनके बढ़ने से भारत का सामान्य युवा भी अपने आप को ऊंचे स्थान पर रखने की इच्छा पाल सकता है। मनु और नीरज चोपड़ा हमारी शरीर से स्वस्थ और मन से भी स्वस्थ हुए पीढ़ी हैं जिनके कंधों पर भारत को उन्नत बनाने का भार है। युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे स्वस्थ रहे खेलों पर ध्यान दें और खुश रहे ऐसा वातावरण निर्मित आगे यही पीढ़ी करेगी। स्वस्थ आनंदित भारत का भविष्य ऐसे ही सुंदर स्वस्थ युवाओं पर है। मनु ने मेडल लेकर जहां भारत का मान सम्मान बढ़ाया है तो इनके उज्जवल भविष्य से भारत का भविष्य उज्वल है।
अजय नारायण त्रिपाठी “ अलखू ”
31 जुलाई 2024
Facebook Comments