उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल जिला पंचायत अध्यक्ष के शासकीय आवास में नववर्ष मिलन कार्यक्रम में हुए शामिल
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल जिला पंचायत अध्यक्ष के शासकीय आवास में नववर्ष मिलन कार्यक्रम में हुए शामिल
रीवा 05 जनवरी 2025. उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल के सिविल लाइन स्थित शासकीय आवास में नव वर्ष मिलन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जिले एवं प्रदेश के विकास में सभी लोग अपने-अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने रीवा जिले को सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने में सभी के सहयोग की अपेक्षा की। इस दौरान सांसद श्री जनार्दन मिश्र, विधायक मनगवां इंजी. नरेंद्र प्रजापति, पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता, राजेश पाण्डेय सहित जिला पंचायत के सदस्यगण तथा बड़ी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे।
Facebook Comments