रीवा शहर में 7 केन्द्रों में लगेंगे 18 साल से अधिक उम्र वालों को टीके
रीवा 18 मई 2021. रीवा नगर निगम क्षेत्र में 18 से 44 साल आयु वर्ग के व्यक्तियों को टीकाकरण की सुविधा देने के लिये 7 केन्द्र बनाये गये हैं। इन केद्रों में 19 मई से कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि रीवा शहरी क्षेत्र में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रतहरा, बोदाबाग तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नई बस्ती खैरी में टीकाकरण किया जायेगा। इनके साथ-साथ संजीवनी क्लीनिक ढेकहा, सिंधु भवन पीटीएस चौराहा, मेडिकल कालेज के पास जेरियाट्रिक वार्ड तथा आयुर्वेद कालेज निपनिया में टीकाकरण किया जायेगा। ऑनलाइन पंजीयन करके 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्ति टीकाकरण केन्द्र तथा समय का स्वयं निर्धारण करके टीके लगवा सकते हैं। टीकाकरण केन्द्र में पंजीयन की सुविधा नहीं रहेगी। केवल पहले से ऑनलाइन पंजीकृत व्यक्तियों को ही टीके लगाये जायेंगे। वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार टीकाकरण केन्द्रों में वृद्धि की जायेगी।