संचार मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने रियो ओलंपिक पर डाक टिकट जारी किया

The Minister of State for Communications (Independent Charge) and Railways, Shri Manoj Sinha releasing a Commemorative Postage Stamp on Rio Olympic Games, in New Delhi on August 05, 2016. The Minister of State for Youth Affairs and Sports (I/C), Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation, Shri Vijay Goel, the Secretary, Ministry of Youth & Sports, Shri Rajiv Yadav and other dignitaries are also seen.

संचार मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने आज रियो ओलंपिक खेलों पर डाक टिकटों की स्मारिका जारी की और कहा कि इस अनोखे पहल से रियो ओलंपिक में जाने वाले भारतीय एथलीटों को प्रेरणा मिलेगी।

कुश्ती, बैडमिंटन, शूटिंग और बॉक्सिंग खेलों पर डाक टिकटों को जारी करते हुए मंत्री जी ने कहा कि डाक विभाग हमेशा देशभक्ति की भावना जागृत करने और राष्ट्रीय हित की उन्नति के लिए महत्वपूर्ण अवसरों पर विशेष डाक टिकट जारी करते रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार भारत से रिकार्ड संख्या में खिलाड़ी रियो ओलंपिक में भाग ले रहे हैं और हम आशा करते हैं कि हमें यह सकारात्मक परिणाम मिलेगा।

श्री सिन्हा ने कहा कि डाक विभाग द्वारा इस तरह टिकटों को जारी करने से देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान इस खेल प्रतियोगिता की ओर जायेगा। डाक विभाग देश भर में फैले हुए अपने डेढ़ लाख डाकखानों के जरिए इन टिकटों की बिक्री करेगा जिससे ज्यादा लोगों का ध्यान आकृष्ट होगा।

युवा कार्यक्रम और खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय गोयल भी इस अवसर पर श्री सिन्हा के साथ उपस्थित थे। इस अवसर पर खेल सचिव श्री बी वी सुधाकर और युवा कार्यक्रम और खेल सचिव श्री राजीव यादव भी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *