जनकल्याण शिविर में आमजनता के आवेदनों में हो रही कार्यवाही

जनकल्याण शिविर में आमजनता के आवेदनों में हो रही कार्यवाही

रीवा 26 दिसम्बर 2024. जिले भर में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत 15 दिसम्बर से 26 जनवरी तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं। साथ ही आमजनता के आवेदनों का मौके पर निराकरण किया जा रहा है। जिले के सभी विकासखण्डों में शिविरों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि जनपद पंचायत सिरमौर की ग्राम पंचायत गहनौआ में 78 तथा ग्राम पंचायत डिहिया में 201 आवेदन पत्र शिविर में दर्ज किए गए। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन तथा खाद्यान्न प्रदान करने संबंधी आवेदन शामिल थे। जनपद पंचायत गंगेव की ग्राम पंचायत टिकुरी 37 में 13 आवेदन पत्र दर्ज किए गए। जिले में 26 दिसम्बर को रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड की ग्राम पंचायत अमिलिया और खरहारी, विकासखण्ड जवा की ग्राम पंचायत डगडैया एवं गाढ़ा 138, विकासखण्ड रीवा की ग्राम पंचायत मैदानी और अटरिया तथा विकासखण्ड त्योंथर की ग्राम पंचायत कोटरा खुर्द एवं गंगतीराकला में भी जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र दर्ज कराकर उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *