संतो को अपने बीच पाकर भाव विभोर हुए ग्रामीण

रीवा 17 अगस्त 2023. राज्य शासन, समाजिक संगठनों व जन अभियान परिषद के द्वारा संचालित स्नेह यात्रा दूसरे दिन गुढ़ से चलकर बड़ागांव, हरदुआ, भीठी, महसांव होते हुए नैकिन, डीही, शिवपुरवा, टीकर, मड़वा, बांसा होते हुए गोविंदगढ़ पहुंची। स्नेह यात्रा का नेतृत्व कर रहे संत स्वामी केशवानन्द सरस्वती जी बस्तियों में पहुँचकर ग्रामीणों से सीधे मिले व उनसे संवाद किया। संत जी के इस सरल व्यवहार से ग्रामीणों में अत्यधिक उत्साह देखने को मिला। उनमें से कई लोगों ने बताया कि जीवन मे पहली बार इतने बड़े संत के चरण हमारे घर पर पड़े हैं। हम अपने आपको धन्य महसूस कर रहे हैं। संत श्री केशवानंद जी ने सभी के बीच विभेद मिटाने, सामाजिक सद्भाव बनाने और समरस समाज आवश्यकता और महत्ता पर चर्चा की।

महसांव में आयोजित हुआ समरसता भोज – सभी समाज के व्यक्तियों द्वारा चौरसिया भवन में सामाजिक सहयोग से समरसता भोज व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण और समाज के सभी वर्गों के लोग उपस्थित रहे। यात्रा में जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक, विकासखंड समन्वयक अमित अवस्थी, संतोष चौरसिया, रामवरन चौरसिया, ज्ञानेंद्र सिंह, वीरन साकेत, सीतासरन पटेल, केशरीनंदन मिश्रा, राजकुमार दुबे, राजेन्द्र मिश्रा, शशि श्रीवास्तव तथा देव कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *