प्रभारी मंत्री ने शहर के गणमान्य प्रबुद्धजनों के निवास पहुंचकर सौजन्य भेंट की

प्रभारी मंत्री ने शहर के गणमान्य प्रबुद्धजनों के निवास पहुंचकर सौजन्य भेंट की

रीवा 22 दिसम्बर 2024. पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने रीवा प्रवास के दौरान शहर के गणमान्य प्रबुद्धजनों के निवास पहुंचकर सौजन्य भेंट की। उन्होंने एडवोकेट रावेन्द्र मिश्रा के निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। तदुपरांत प्रभारी मंत्री ने वरिष्ठ नेता अर्जुन सिंह चौहान के निवास पहुंचकर उनसे भेंट की तथा उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान पुष्पेन्द्र सिंह, विश्वम्भर पटेल सहित श्री चौहान के परिजन उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *