शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार हेतु लगातार प्रयत्नशील रहें – कलेक्टर
रीवा 18 नवम्बर 2019. कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने सिरमौर में स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्यों की बैठक में कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु लगातार प्रयत्नशील रहें। जिले में किये गये नवाचार से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की संभावनाएँ बढ़ रही है। बच्चों का पढ़ाई में रूझान बढ़ा है शिक्षकों द्वारा निरीक्षण कार्य पूरी मुस्तैदी से किया जाय यह सभी प्राचार्यों का दायित्व है।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में विद्यालयों के गतवर्ष के परीक्षा परिणाम में 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ यह प्रयास होने चाहिए कि किसी भी विद्यालय का परिणाम 40 प्रतिशत से नीचे न रहे तथा संपूर्ण जिले का परीक्षा परिणाम 65 प्रतिशत से ऊपर ही हो। उन्होंने विद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़ाने पर भी बल दिया। कलेक्टर ने कहा कि प्राचार्य स्वयं भी कक्षाएँ लें तथा लगातार मॉनीटरिंग करें तथा बच्चों के मनोविज्ञान को समझते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया जाय ताकि जिले के परीक्षा का परिणाम अच्छा आये व प्रदेश में कीर्तिमान स्थापित कर सके।
उन्होंने शिक्षकों द्वारा वर्षभर की कार्य योजना अर्थात लेशन प्लान तैयार करने, प्रतिदिन कक्षा में पढ़ाये जाने का कार्य का व्यौरा दर्ज करने सहित विद्यार्थियों की अभ्यास पुस्तिका को लाल स्याही से चेक करने एवं माह के द्वितीय शनिवार को शिक्षक पालक संघ की बैठक आयोजित करने की बात कही। उन्होंने कन्या विद्यालय में प्रयोग शाला की स्थिति सुधारने के निर्देश संबंधित प्राचार्य को दिये। बैठक में अपर कलेक्टर इला तिवारी, सहायक कलेक्टर शिशिर गेमावत, जिला शिक्षा अधिकारी आरएन पटेल, जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी भारती श्रीवास्तव, डीपीसी सुधीर वाण्डा, आरपी तिवारी, पीएल मिश्रा सहित प्राचार्य व शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।