राज्यपाल श्री पटेल कल आएंगे रीवा,राज्यपाल दीक्षांत समारोह में कल होंगे शामिल
राज्यपाल श्री पटेल कल आएंगे रीवा
राज्यपाल दीक्षांत समारोह में कल होंगे शामिल
रीवा 11 दिसम्बर 2024. प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एक दिवसीय प्रवास पर 12 दिसम्बर को रीवा आएंगे। राज्यपाल प्रात: 8 बजे भोपाल से वायुयान से रवाना होकर प्रात: 10 बजे एयरपोर्ट रीवा पहुंचेंगे। राज्यपाल श्री पटेल प्रात: 10.10 बजे सर्किट हाउस रीवा पहुंचेंगे। राज्यपाल श्री पटेल प्रात: 11.20 बजे सर्किट हाउस रीवा से प्रस्थान कर प्रात: 11.30 बजे अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। राज्यपाल अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान करेंगे। राज्यपाल दोपहर एक बजे अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से प्रस्थान कर दोपहर 1.10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। राज्यपाल सर्किट हाउस से दोपहर 1.50 बजे प्रस्थान करके दोपहर 2 बजे श्यामशाह मेडिकल कालेज के संजय गांधी अस्पताल पहुंचेंगे। राज्यपाल अस्पताल में बनाए गए सेंटर आफ एक्सीलेंस फार प्री-नेटल डायग्नोसिस आफ हीमोग्लोबिनोपैथीज का भ्रमण करेंगे। राज्यपाल दोपहर 2.16 बजे डॉ बीसी राय सभागार पहुंचकर सिकल सेल एनीमिया से पीड़ितों के परिजनों से संवाद करेंगे। इसके बाद राज्यपाल कैंसर रोग की जाँच के लिए स्थापित मैमोग्राफी मशीन का लोकार्पण करेंगे। राज्यपाल दोपहर 2.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचकर वायुयान से बनारस के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल दोपहर बाद 3 बजे बनारस एयरपोर्ट पहुंचेगे तथा सर्किट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
राज्यपाल श्री पटेल 12वें दीक्षांत समारोह के होंगे मुख्य अतिथि – प्रदान करेंगे उपाधियाँ
रीवा 11 दिसम्बर 2024. अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा का 12वां दीक्षांत समारोह 12 दिसम्बर को पंडित शंभूनाथ शुक्ल सभागार में आयोजित किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल होंगे। राज्यपाल श्री पटेल समारोह में विद्यार्थियों को स्वर्णपदक तथा उपाधियों का वितरण करेंगे। समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। समारोह में श्री शौर्य डोभाल विशिष्ट वक्ता के रूप में अपना उद्बोधन देंगे। समारोह प्रात: 11 बजे आरंभ होगा।
समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा विन्ध्य के गौरव तथा रीवा सैनिक स्कूल के विद्यार्थी रहे थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को डी लिट की मानद उपाधि दी जाएगी। समारोह में प्रसिद्ध समाजसेवी प्राफेसर अच्युत सामंत को भी डी लिट की मानद उपाधि दी जाएगी। दीक्षांत समारोह में 57 स्वर्ण पदक, 82 पीएचडी उपाधि तथा स्नातकोत्तर उपाधियों का वितरण किया जाएगा। समारोह में कुलगुरू प्रोफेसर राजकुमार आचार्य सहित विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित रहेंगे।