उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने लगाया विन्ध्य के विकास में उड़न पंख
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने लगाया विन्ध्य के विकास में उड़न पंख


रीवा एयरपोर्ट का देश के प्रधानमंत्री जो आज विश्व मे लोकप्रियता का रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं, भारत के विकास में तीव्र गति के प्रतिमान बन चुके हैं उनके द्वारा वर्चुअल हो गया।
रीवा एयरपोर्ट विन्ध्य के विकास में उड़ान पंख हैं ।
मुझे याद है जब राजेंद्र शुक्ला वर्तमान उप मुख्यमंत्री तब उद्योग मंत्री का उत्तरदायित्व निभा रहे थे उस समय इंदौर में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए समिट हुई थी मैं भी उस समिट में गया था। तब के उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल का प्रयास था कि विश्व में सनातन परंपरा को पूर्ण स्थापित करने वाली पतंजलि ग्रुप विन्ध्य में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाए, सारी तैयारी हो चुकी थी पतंजलि समूह द्वारा बाबा रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण द्वारा इसकी सहमति थी मध्य प्रदेश के विन्ध्य क्षेत्र में बाणसागर की नहरों से सिंचाई के बाद की स्थिति में पतंजलि समूह विन्ध्य मे सबसे बड़ा फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाना चाह रहा था लेकिन इसकी सफलता केवल इस कारण से नहीं मिल पाई क्योंकि रीवा एयरपोर्ट विहीन था
साथ ही सतना भी।
राजेन्द्र शुक्ल के प्रथम चुनाव के समय जो घोषणा पत्र था उसको इन्होंने क्रमशः पूर्ण किया। जो वादे इन्होंने जनता से किए उसे पूर्ण किया। फूड प्रोसेसिंग प्लांट तथा आईटी पार्क की स्थापना सफल नहीं हो पा रही थी क्योंकि एयरपोर्ट नहीं था ।
अभी तक रीवा के चोरहटा मे हवाई पट्टी थी जिसमें हेलीकॉप्टर तथा छोटे विमान ही कार्यशील हो सकते थे ।इस हवाई पट्टी का विस्तार करके रीवा एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास 15 फरवरी 2023 को किया गया जिसके लिए राजेन्द्र शुक्ल कई वर्षों से प्रयास रत थे। इसके निर्माण के लिए 500 करोड रुपए स्वीकृत किए गए। भारतीय विमान पत्तन ने शिलान्यास के बाद लगभग डेढ़ वर्षो में इसके निर्माण कार्य को पूर्ण कर दिया है । निर्माण के लिए 323 एकड़ भूमि भारतीय विमानपत्तन को 99 वर्षों के लीज में दी गई है। वर्तमान हवाई पट्टी की चौड़ाई दोनों और साढे तीन साढे तीन मी बढ़ाई गई है। रनवे का विस्तार करके 2300 मी का बनाया गया है साथ ही दोनों और 30 – 30 मीटर की बैकअप लेंथ भी है । लोकार्पण के बाद 72 सीटर विमान का आवागमन रात दिन हो सकेगा। इस हवाई सेवा के प्रारंभ होने से विन्ध्य के विकास को पंख लग जाएंगे। रीवा विन्ध्य के लोग देश नहीं विश्व के कोने-कोने में हैं यहां पर्यटन की अपार संभावनाओं वाला प्राकृतिक तथा धार्मिक क्षेत्र है। यह एयरपोर्ट यहां के कुशल कामगार तथा उच्च पदों पर आसीन लोगों को यहां आने-जाने तथा समय को बचाने वाला होगा। रीवा एयरपोर्ट निर्माण को साकार कर के मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री और रीवा के लोकप्रिय विधायक राजेंद्र शुक्ल ने विन्ध्य के विकास में उड़ान पंख लगा दिए हैं
अजय नारायण त्रिपाठी “ अलखू “
20 अक्टूबर 2024
Facebook Comments