कलेक्टर ने बाल संम्प्रेक्षण गृह का किया आकस्मिक निरीक्षण

कलेक्टर ने बाल संम्प्रेक्षण गृह का किया आकस्मिक निरीक्षण
व्यवस्थायें दुरूस्त रखने के दिये निर्देश

रीवा 15 नवम्बर 2024. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बाल संम्प्रेक्षण गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा सुरक्षा सहित अन्य सभी व्यवस्थायें दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बाउंड्रीबाल की ऊचाई 8 फिट करने तथा उसके ऊपर कटीली तार लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाहर की तरफ खुलने वाले रोशनदान बंद कर इन्हें भवन के अंदर बरामदे में खोले। कलेक्टर ने बाल संम्प्रेक्षण गृह में बच्चों के शयन कक्ष तथा किचेन का अवलोकन किया तथा व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एक अतिरिक्त रसोईये की तत्काल नियुक्ति करें।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रभारी बाल संम्प्रेक्षण गृह को निर्देशित किया कि बच्चों के लिए इनडोर खेल-कूद की व्यवस्थायें करायें। उन्होंने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि खेल-कूद की आवश्यक सामग्री तत्काल उपलब्ध करायें। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के कौशल प्रशिक्षण के लिए टूल किट व अन्य जरूरी उपकरण क्रय करें ताकि आईटीआई के समन्वय से आगामी सोमवार से प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुरू कराया जा सके और रूचि के अनुरूप बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। उन्होंने निर्देश दिये कि रोस्टर बनाकर सप्ताह में चार दिन गायत्री परिवार, नशामुक्ति एवं ब्राम्हकुमारी संस्थान के सहयोग से ध्यानयोग के सत्र आयोजित किये जाय। उन्होंने कहा कि बाल संम्प्रेक्षण गृह में नियमित गतिविधियों का संचालन होता रहे। बच्चों के लिए खेल-कूद व उनकी रूचि के अनुरूप अन्य गतिविधियाँ संचालित की जाय। कलेक्टर ने बाल संम्प्रेक्षण गृह में सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस/होमगार्ड के जवान नियुक्त करने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान बाल संम्प्रेक्षण गृह के बच्चों से संवाद करते हुए उनकी पढ़ने, खेलने तथा अन्य गतिविधियों की रूचि के बारे में भी जानकारी ली तथा अच्छा नागरिक बनने की शुभकामनाएँ दी। इस दौरान जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी मनोज द्विवेदी, जिला होमगार्ड अधिकारी सहित पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *