कलेक्टर ने 67 आवेदकों की सुनवाई की
कलेक्टर ने 67 आवेदकों की सुनवाई की
रीवा 12 नवम्बर 2024. प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने 67 आवेदकों की सुनवाई की। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में रामानुज चौरसिया भीटी गुढ़ ने बाणसागर नहर का लंबित मुआवजा देने का आवेदन दिया जिसे कलेक्टर ने भू-अर्जन शाखा को प्रेषित कर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने झल्लू प्रसाद चर्मकार लटियार जवा के खसरा में सुधार करने तथा लक्ष्मणपुर निवासी बैजनाथ साकेत के खसरा में नाम दर्ज करने के आवेदनों में तहसीलदार को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। इन्द्रपाल द्विवेदी खड्डा सेमरिया ने प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने, बरौ सेमरिया के अंकुश पटेल ने पीसीसी सड़क निर्माण कराने का आवेदन दिया जिन्हें कलेक्टर ने सीईओ को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। खारा सेमरिया के मुन्नालाल के अवैध निर्माण पर रोक लगाये जाने, मंगलेश्वर सिंह जोन्ही निवासी के भूमि में रोपित सागौन के पौधों को खसरे में दर्ज कराने तथा जरहा निवासी आशुतोष उपाध्याय के विशाल बरगद के पेड़ को हटाने के आवेदनों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही किये जाने हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। मनोज सोनी पतौता ने आर्थिक सहायता प्रदान करने, रामनरेश द्विवेदी द्वारा लक्ष्मणबाग में पुजारी नियुक्त करने तथा शांति त्रिपाठी खरहरी द्वारा प्राथमिक शिक्षक में संविलियन कराने के आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। उन्होंने ओढ़की अमिलकी निवासी मानेन्द्र तिवारी के बिजली बिल में सुधार के आवेदन में बिजली विभाग के अधिकारी को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी एवं तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ल ने भी समस्यायें सुनीं। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।