डॉ. एच.एन. गौतम को सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई
डॉ. एच.एन. गौतम को सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई
डॉ. एच.एन. गौतम का विदाई समारोह सम्पन्न
रीवा 26 अक्टूबर 2024. शा. विज्ञान महाविद्यालय रीवा के सांख्यिकीय विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हरिनारायण गौतम का विदाई समारोह कार्यक्रम महाविद्यालय के नवीन सभागार में आयोजित किया गया। क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक एवं प्राचार्य सहित समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ द्वारा डॉ. गौतम का शाल श्रीफल, पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि डॉ. गौतम महाविद्यालय में दो अगस्त सन 1984 में पदस्थ हुये तब से लेकर सेवानिवृत्त होने तक इसी महाविद्यालय में अपनी सेवायें दी। सन 1988 में डॉ. गौतम को साख्यिकी विभाग का विभागाध्यक्ष बनाया गया इसके पूर्व छात्रों की संख्या 25 से 30 हुआ करती थी परंतु विभागाध्यक्ष बनने के बाद छात्रों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई और संख्या 400 से 500 तक हो गई और निरंतर विकास का दौर जारी रहा। अध्यापन के अतिरिक्त डॉ. गौतम विगत 20 वर्षों से महाविद्यालय में मुख्य अनुशासन अधिकारी के रूप में अपनी सेवायें दे रहे थे। साथ ही वर्ष 1988 में ही एनसीसी में ऑफिसर के रूप में कार्य किया। इस दौरान एनसीसी कैडेट के साथ स्वयं शहर में आई विभिन्न आपदाओं में भी सक्रिय होकर सहयोग प्रदान करते रहे। एनसीसी में रहते हुये विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के कैंपों में भी भाग लेकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया और वर्ष 2019 में मेजर के पद से सेवानिवृत्त हो गये। वर्ष 2012 में डॉ. गौतम को प्राध्यापक के साथ-साथ शासकीय महाविद्यालय देवतालाब का भी अतिरिक्त प्रभार देते हुये प्राचार्य का दायित्व सौपा गया तब से लेकर अब तक पदस्थ रहकर अपनी सेवायें महाविद्यालय को दीं।
विदाई समारोह में डॉ. भारतेन्दु मिश्र ने स्वागत भाषण करते हुये डॉ. गौतम का संक्षिप्त जीवन परिचय प्रस्तुत किया। पूर्व प्राचार्य डॉ. वाई.वी. शुक्ला ने अपने वक्तव्य में डॉ. गौतम के सहयोग एवं ईमानदारी की भरपूर सराहना की तथा स्टैटिक्स के महत्व के बारे में विस्तृत चर्चा की इसी तारतम्य में क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डॉ. आर.पी. सिंह ने कहा कि डॉ. गौतम बात के धनी थे. झूठ नहीं बोलते थे और अपने कर्तव्य निर्वाहन के प्रति सजग रहते थे। उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये शुभकामनायें दी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आरती सक्सेना ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि डॉ. गौतम सदैव सक्रिय सहयोग प्रदान करते रहे हैं जितनी भी प्रशंसा की जाये वो कम है उन्होंने कहा कि डॉ. गौतम बारह वर्षों से प्राचार्य पद का निर्वाहन कर रहे हैं जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. डी.पी. शुक्ला, डॉ. शिवकुमार दुबे, डॉ. संजीव दुबे, डॉ. अमिताभ मिश्रा ने अपने विचार साझा किये। उक्त कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. नीलम पाण्डेय एवं डॉ. संजय सिंह ने किया।
इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी शिवप्रशन्न शुक्ला, डॉ. यश कुमार पाण्डेय, डॉ. बीना शर्मा, डॉ. अर्चना पाण्डेय एवं डॉ. गौतम के पारिवारिक सदस्य उनकी पत्नी श्रीमती निशा गौतम, पुत्र निमिष गौतम एवं पुत्रवधू दीक्षा गौतम पोती नित्या गौतम एवं बड़े भाई चन्द्रशेषर गौतम, राजनिरंजन शुक्ल, पंकज मिश्र, नारायण मिश्र, अधिवक्ता ओपी मिश्र, सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्रों सहित बड़ी संख्या में अन्य जन उपस्थित रहे।