सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशर की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशर की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

रीवा 24 अक्टूबर 2024. प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया भी प्रचार-प्रसार का नया माध्यम बन गया है। कम समय में अधिक व्यक्तियों तक सूचनाएं पहुंचनाने की क्षमता के कारण सोशल मीडिया का हर क्षेत्र में तेजी से उपयोग हो रहा है। प्रशासनिक कार्यों और शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में भी सोशल मीडिया का लगातार उपयोग किया जा रहा है। फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम तथा यूट्यूब पर सक्रिय और बीस हजार से अधिक रीच वाले सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशर्स की कार्यशाला गत दिवस होटल विष्णु एम्पायर में आयोजित की गई। जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में रीवा संभाग के सभी जिलों के चुने हुए 74 सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशर्स शामिल हुए। कार्यशाला में जनसम्पर्क विभाग से जुड़े विषय विशेषज्ञों की टीम ने सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशर्स को कंटेंट निर्माण, रील्स बनाने, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग जैसे विषयों पर तकनीकी प्रशिक्षण दिया।

कार्यशाला में शुभारंभ करते हुए अपर संचालक जनसम्पर्क संजय जैन ने कहा कि सोशल मीडिया भविष्य का मीडिया है। यह अपनी बात जनता तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। इसके माध्यम से घर बैठे सभी तरह की सूचनायें और शासन की गतिविधियाँ और योजनाओं की जानकारी मिल जाती है। सोशल मीडिया का हम सब किसी न किसी रूप में लगातार इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया में भी कई चुनौतियाँ हैं। साइबर क्राइम, सूचनाओं की विश्वसनीयता, फेक न्यूज तथा सोशल मीडिया की वैधानिकता की चुनौतियों से निपटना होगा। कार्यशाला में उप संचालक सुनील वर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया न्यू एज मीडिया है। विन्ध्य में सोशल मीडिया में कई प्रतिभाशाली सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशर सक्रिय हैं। इनमें से कुछ लोगों के फालोअर्स पाँच लाख से भी अधिक है। इन सबके प्लेटफार्म मुख्य रूप से मनोरंजन के लिए हैं, लेकिन मनोरंजन के साथ यदि आमजनता और समाज के प्रति जिम्मेदारी भी जुड़ जाए तो आप सबका कार्य बहुत उपयोगी हो जाएगा। मनोरंजक कार्यक्रम के माध्यम से शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों और महत्वपूर्ण जनहित सूचनाओं को आप सब लाखों लोगों तक पहुंचा सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए जनसम्पर्क विभाग ने सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशर्स से संवाद और प्रशिक्षण के लिए संभाग स्तर पर पहली बार कार्यशाला का आयोजन किया है। आप सब अपने कंटेंट में शासन की योजनाओं और जनहित की जानकारी को भी अवश्य शामिल करें।

कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ श्री सर्वेश पंचोली द्वारा सोशल मीडिया का परिचय और संभावनाएं, सोशल मीडिया के प्लेटफार्म्स का परिचय, डिजिटल इनफ्लुएंसर बनने की संभावनाएं, सोशल मीडिया का प्रभाव, ग्रोथ स्ट्रेटजी, फॉलोअर्स बढ़ाने की रणनीति, कंटेंट प्लानिंग, कैप्शन राइटिंग, हैशटैग्स और एल्गोरिदम के बारे में जानकारी दी गई। इसी तरह से सोशल मीडिया नियम और शर्तें, कॉपीराइट, प्राइवेसी, गाइडलाइन्स, प्रमोशन के लिए आवश्यक नियमों के बारे विशेषज्ञ शुभम वर्मा द्वारा बताया गया। प्रभावी कंटेंट निर्माण विभिन्न प्रकार के कंटेंट निर्माण ,रील्स, शॉर्ट्स और स्टोरीज के उपयोग के बारे में सतीश कुशवाह के द्वारा जानकारी दी गई। वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग के बारे में इरशाद अहमद जैदी द्वारा जानकारी दी गई। कार्यशाला में संभाग के सभी जिलों के जनसम्पर्क अधिकारी, सोशल मीडिया हैण्डलर तथा सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशर्स शामिल रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *