नशे से पीड़ित व्यक्तियों के लिए काउंसलिंग बैच प्रारंभ

नशे से पीड़ित व्यक्तियों के लिए काउंसलिंग बैच प्रारंभ
कलेक्टर ने काउंसलिंग कार्यक्रम का किया शुभारंभ
रीवा 16 अक्टूबर 2024. नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशे से पीड़ित व्यक्तियों को नशे की प्रवृत्ति से निजात दिलाने के लिए काउंसलिंग बैच प्रारंभ किये जा रहे हैं। जिला प्रशासन एवं ब्राम्हाकुमारी संस्थान के सहयोग से प्रात: 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा सायं 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक नशे से पीड़ित व्यक्तियों को मनोरोग चिकित्सक द्वारा परामर्श एवं काउंसलिंग की जायेगी साथ ही काउंसलर द्वारा मेडिटेशन की प्रक्रिया करायी जायेगी। एक सप्ताह तक चलने वाले बैच पूर्णत: नि:शुल्क होगा।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने ब्राम्हाकुमारी संस्थान में काउंसलिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जिले में जागरूकता कार्यक्रमों, परामर्श सेवाओं और क्षमता निर्माण को शामिल करने वाले व्यापक दृष्टिकोण के माध्यम से नशे से पीड़ित व्यक्तियों को इस दुष्चक्र से मुक्त करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इस अभियान के आने वाले समय में सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह भी उपस्थित रहे। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे ने बताया कि जिले में नशामुक्त अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। काउंसलिंग कार्यक्रम के द्वारा भी नशे से पीड़ित व्यक्तियों को नशे से निजात दिलाने के लिए काउंसलिंग बैच प्रारंभ किये जा रहे हैं ताकि उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा सके। कार्यक्रम में ब्राम्हाकुमारी संस्थान के भाई प्रकाश सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *