कमिश्नर, डीआईजी और कलेक्टर ने अस्पताल में सुरक्षा प्रबंधों का लिया जायजा
कमिश्नर, डीआईजी और कलेक्टर ने अस्पताल में सुरक्षा प्रबंधों का लिया जायजा
रीवा 30 अगस्त 2024. संजय गांधी हास्पिटल, सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल तथा मेडिकल कालेज में डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा प्रबंधों की लगातार निगरानी की जा रही है। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद, डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने संजय गांधी हास्पिटल का निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। कमिश्नर ने कहा कि अस्पताल परिसर में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात करें। अनाधिकृत व्यक्तियों को अस्पताल में प्रवेश न दें। मरीजों के साथ एक या दो परिजनों को ही रूकने की अनुमति दें। आयुक्त नगर निगम अस्पताल परिसर में प्रकाश की उचित व्यवस्था कराएं। सीसीटीवी से निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में कैमरे लगाकर बड़े मॉनीटर के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था करें। अधिकारियों ने ओपीडी, आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, सीसीटीवी कक्ष तथा अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, मेडिकल कालेज के डीन डॉ सुनील अग्रवाल, अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा तथा अन्य अधिकारी उनके साथ रहे।