आबादी सर्वे के लिए विशेष ग्राम सभाएं 25 मार्च को
रीवा 17 मार्च 2022. शासन के निर्देशों के अनुसार जिले की सभी तहसीलों के ग्रामीण क्षेत्र की आबादी भूमि का भू सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसके तहत भूमि अभिलेख में भूमि स्वामी के स्वत्व तथा अन्य अधिकारों को दर्ज किया जाएगा। इसके लिए तहसील हल्कावार कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण आबादी का सर्वेक्षण ड्रोन से किया जाएगा। इस संबंध में ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों, अन्य जनप्रतिनिधियों एवं किसानों को जानकारी देने के लिए 25 मार्च को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं के आयोजन के लिए नोडल अधिकारी तैनात करने, तहसील एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भू सर्वेक्षण के लिए समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम सभाओं में ड्रोन से भू सर्वे के शासन के प्रावधानों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें।