भगवान श्रीकृष्ण का जीवन चरित्र अनुकरणीय है – उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
भगवान श्रीकृष्ण का जीवन चरित्र अनुकरणीय है – उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल
बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम
रीवा 26 अगस्त 2024. योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन चरित्र अनुकरणीय है। उनके जीवन से हमें शिक्षा मिलती है। उप मुख्यमंत्री ने कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना की, उनके पालने को झुलाया तथा भगवान को 56 भोग अर्पित किए। श्री शुक्ल ने इस दौरान यज्ञशाला में हवन किया तथा गौवंश वन्य विहार में गौपूजन किया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से मिलने वाली शिक्षा अनुकरणीय है। कृष्ण एवं सुदामा की मित्रता हमें सीख देती है कि सखाभाव क्या है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण को गौवंश अतिशय प्रिय थे। इसीलिए बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में जन्माष्टमी पर्व का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी स्वयं आने वाले थे लेकिन कृष्ण पाथेय संबंधित कार्यक्रम के कारण वह नहीं आ पाए। उन्होंने इस कार्यक्रम में मुझे शामिल होने के लिए कहा। बसामन मामा की सिद्ध भूमि में गौ अभ्यारण्य की स्थापना और यहाँ जन्माष्टमी का आयोजन आनंद का भाव भरने वाला है। मानव समाज के कल्याण व सुख-शांति के लिए गौ माताओं के संरक्षण की नितांत आवश्यकता है। गौवंश वन्य विहार में वन विभाग द्वारा 6 हजार वृक्ष लगाए गए हैं। अब उनके चारों तरफ पाथवे बना दिया जाएगा ताकि उन पौधों से जीवंत संपर्क हो सके। गौवंश वन्य विहार में कृत्रिम गर्भाधान संस्थान, सोलर प्लांट, मुर्गी पालन केन्द्र बनाए जा रहे हैं। गोबर गैस को सिलेण्डर में भरा जाएगा और इससे रीवा नगर निगम की कचरा गाड़ियाँ चलेंगी। यह गौवंश वन्य विहार आने वाले समय में आत्मनिर्भर बनकर देश में अपना महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर लेगा।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में प्रशासनिक भवन के बगल में भगवान श्रीकृष्ण के भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रीवा शहर एवं जिले में सभी कार्य भगवत् कृपा से ही हो रहे हैं। रीवा को देश का बेहतर जिला बनाया जाएगा। श्री शुक्ल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बसामन मामा मोड़ से गौशाला होकर सेमरिया तक जाने वाले सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराएं। उन्होंने पुरवाफाल के सौंदर्यीकरण एवं सिंचाई सुविधा के कार्यों में आ रही रूकावटों को दूर कराने का आश्वासन दिया। श्री शुक्ल ने उपस्थितजनों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी तथा पूर्व विधायक श्री केपी त्रिपाठी को जन्म दिवस की भी बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गौशाला प्रबंधकों व गौ सेवकों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि गौसेवा व वृद्धजन की सेवा हमारा दायित्व है। बदलते हुए दौर में किसानों को गौपालन करना चाहिए साथ ही वह उथली खेती भी करे तभी जमीन की उर्वरा शक्ति बनी रहेगी। श्री मिश्र ने कहा कि गौवंश का संरक्षण सिर्फ सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है अपितु ग्रामवासी अपने गौवंश का संरक्षण करे। उन्होंने आमजनों से गौशाला में आकर श्रमदान करने तथा गौवंश के लिए आहार की व्यवस्था करने की भी अपेक्षा की। सांसद ने कहा कि गौशालाओं में ऐसे गौवंश भी रहें जिनसे कृत्रिम गर्भाधान द्वारा उन्नत नस्ल के गौवंश हो सकें। इस अवसर पर विधायक मनगवां इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने कहा कि बसामन मामा गौवंश वन्य विहार का अनुकरण करके ही हिनौती गौधाम में गौ अभ्यारण्य का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने जनसेवा के साथ-साथ गौसेवा के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल का साधुवाद किया।
इससे पूर्व स्वागत उद्बोधन में पूर्व विधायक श्री केपी त्रिपाठी ने उप मुख्यमंत्री जी को गौवंश वन्य विहार, पुरवाफाल, बसामन मामा मंदिर के पुनरूद्धार कार्य के साथ-साथ सेमरिया क्षेत्र के विकास के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में रीवा गौभक्त रीवा के नाम से जाना जाएगा। श्री त्रिपाठी ने बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर निर्माण की बात कही। कार्यक्रम में स्वरा म्युजिकल ग्रुप द्वारा भक्ति संगीत के कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी गर्इं। इस दौरान अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व विधायक श्री श्यामलाल द्विवेदी, मुख्य वन संरक्षक राजेश राय, आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, डीएफओ अनुपम शर्मा, पूर्व सांसद देवराज सिंह, त्रियुगीनारायण शुक्ला, जनपद अध्यक्ष रीवा संगीता यादव, जनपद अध्यक्ष सिरमौर रवीना साकेत, विधायक प्रतिनिधि राजेश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी तथा स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।