सनातन के संरक्षक और नवीन के संवर्धक हैं उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल
सनातन के संरक्षक और नवीन के संवर्धक हैं उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल

( जन्मदिन विशेष 17 अगस्त 2024 )

विंध्य क्षेत्र, मध्य प्रदेश, देश और कुछ हद तक विदेशों में अपने नाम का परचम फहराने वाले मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल जी का आज जन्मदिन है।
17 अगस्त 1964, रीवा में प्रख्यात संविदाकार स्वर्गीय भैयालाल शुक्ल तथा धर्म अनुरागी स्व. श्रीमती विद्या देवी के द्वितीय पुत्र के रूप में आपका जन्म हुआ। आपकी शिक्षा दीक्षा पूर्ण रूप से रीवा में हुई और आप यहीं के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से स्नातक सिविल हैंं।
श्रीमती सुनीता शुक्ला जो आपकी जीवन संगिनी के रूप में आपके विकास पथ को सुगम बनाती हैंं वह भी इसी क्षेत्र की हैंं और उनके दादाजी स्व.शत्रुघन सिंह तिवारी जी का विंध्य की राजनीति में बड़ा नाम है। आप दो पुत्रियों और एक पुत्र दिव्यांश
जिन्हें सब प्यार से कुश बुलाते हैं कि पिता हैं। पुत्र कुश भी आपके जनहितैषी कार्यों में अब कुछ हद तक सहभागिता निभाने लगे हैं।



राजेंद्र शुक्ल सनातन के संरक्षक हैंं तो नवीन के संवर्धक भी।
आज रीवा से प्रतिदिन हवाई सेवा प्रारंभ हो चुकी है ।रीवा एयरपोर्ट का निर्माण हो चुका है रीवा आज वायु मार्ग से अन्य स्थलों के लिए जुड़ गया है। गंभीर मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा के साथ यहां से समृद्ध एयरपोर्ट संचालित हैं। रीवा में पहले वायु सेवा से न जुड़े होने से औद्योगिक तथा अन्य विकास कार्यों को अपेक्षित गति नहीं मिल पा रही थी अब वह कार्य अपनी गति में आकर पूर्णता को प्राप्त करेंगे।
इस एयरपोर्ट के निर्माण के साथ व्यापार तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छी प्रगति देखने को मिल रही है। आज यहां से एयरलिफ्ट होकर मरीज बड़े शहरों की स्वास्थ्य सेवा लेने के लिए चले जाते हैं। वैसे आज यहां पर सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं रीवा के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मौजूद है लेकिन कभी-कभी वह मरीज जो बहुत ही गंभीर स्थिति में होते हैं जिनके लिए यहां इलाज होना संभव नहीं है उन्हें एयर लिफ्ट करके संबंधित शहर को भेजा जा रहा है। सरकारी तथा निजी दोनों तरह की एयर सेवा यहां से संचालित है।
एयरपोर्ट के निर्माण के बाद अब रीवा में दो बड़े कार्यो के संपन्न होने की संभावना बलवती हो गई है एक उर्वरक का कारखाना दूसरा फूड प्रोसेसिंग पार्क का निर्माण। उर्वरक कारखाना तथा फूड प्रोसेसिंग पार्क यह दोनों का रीवा से अलग होकर नया जिला जो मऊगंज बना है में होने की संभावना है।
रीवा के सर्वांगीण विकास के लिए आप चारों ओर विकास कार्यों को जो मूर्तरूप दे रहे हैं उसमें आईटी पार्क निर्माण कार्य चल रहा है साथ ही ग्लोबल स्किल पार्क का निर्माण कार्य प्रारंभ होना है। रीवा आईटी सेक्टर में भी सिरमौर बनेगा। यहां के नौजवानों को आईटी के क्षेत्र में कार्य करने के लिए दूसरे शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा आईटी पार्क और ग्लोबल स्किल पार्क के निर्माण के बाद यहां से वही नौजवान इस विधा के पलायन करेगा जिसे और बेहतर अवसर प्राप्त होगा।
रीवा में फ्लाईओवर निर्माण का जाल बन चुका है और लगातार आवश्यकता अनुसार फ्लाईओवर का निर्माण कार्य प्रस्तावित है ।आने वाले कुछ ही दिनों में सिरमौर चौराहे के फ्लाईओवर का लोकार्पण होगा। इसके बाद कालेज चौराहे से ढेकहा की तरफ के फ्लाईओवर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

नए न्यायालय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। भारत के सुंदरतम जिला न्यायालय भवन के रूप में रीवा जिला न्यायालय का भवन पूर्ण है। लोकार्पण भी जल्द ही होगा। रीवा में सोलर प्लांट जिससे बने बिजली से आज दिल्ली की मेट्रो रेल चल रही है और विश्व की सबसे सस्ती सौर ऊर्जा बिजली यहां से उत्पादित होती है। कचरे से भी बिजली बनाई जा रही है ।बाणसागर के जल से बिजली बन रही है।

रानी तालाब, चिरहुला तालाब, रतहरा तालाब, कुबेर तालाब, विश्वविद्यालय का तालाब, और स्थलों मे स्थिति धार्मिक मंदिर, गुढ के भैरव बाबा का मंदिर,
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय का रीवा कैंपस, रिवर फ्रंट, लक्ष्मण बाग का विकास, कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम, आधुनिक विशाल रिहायशी तथा व्यावसायिक भवन, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तथा स्पोर्ट कांप्लेक्स के निर्माण के साथ रीवा विकास की एक नई गाथा लिख रहा है। रीवा के इतिहास मे विशेष स्थान रखने वाली नैकहाई छतुरियों का सौदर्यीकरण, रीवा का इको पार्क अपनी अनुपम छठा सुंदरता के साथ लाखों सैलानियों को लुभा चुका है।सैकड़ों पर्यटक यहां रोज आते हैं ।


रीवा के सफेद बाघ के घर मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी ने देशी पर्यटकों के साथ विदेशी पर्यटन को मोहित करना प्रारंभ कर दिया है। सफेद बाघ मोहन के वंशजों के इस घर में हजारों पर्यटक रोज आ रहे हैं।
मोहनिया पहाड़ में बनी मनमोहनी टनल जो भारत में अपना यश रखती है के बाद छुहिया पहाड़ में भी टनल बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
रीवा के बाईपास के फोर लाइन होने के लिए निविदा हो चुकी है।
सनातन संस्कृति के पोषक राजेन्द्र शुक्ल का एक नाम विकास पुरुष है तो दूसरा गौ सेवक ।
आज यह गौसेवक नाम रीवा नही , मध्य प्रदेश नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में लिया जाने लगा है।

लक्ष्मण बाग की गौशाला के बाद बसामन मामा वन क्षेत्र की विशाल गौशाला के बाद हिनौती में हजारों एकड़ के क्षेत्र में निर्मित हो रही गौशाला जिसमें हजारों बेसहरा गोवंश को आश्रय मिलेगा अद्भुत और अकल्पनीय कार्य है। इनके निर्माण पूर्णता का आपके अच्छे पुण्य कर्मों के प्रतिफल के रूप में आपको ईश्वर ने चुना है । सनातन संस्कृति की रक्षा में गौशाला का विशेष महत्व है।

जैसा कि सब जानते हैं कि आदि शंकराचार्य जी ने भारत में सनातन धर्म के रक्षार्थ चार मठों द्वारका, ज्योतिष, गोवर्धन, श्रृंगेरी की स्थापना की थी। लेकिन यह कम लोगों को ज्ञात है कि शंकराचार्य जी ने रीवा में भी प्रवास किया था तथा उस जगह पर उन्होंने एक शिव मंदिर के आधारशिला रखी थी और उसी जगह को पांचवे मठ के रूप में सम्मान प्राप्त है।
राजेन्द्र शुक्ल के प्रयास से इस जगह का ऐसा सौंदर्यीकरण हुआ है कि आज धार्मिक पर्यटन स्थल बन गया है। इसने अपने पुराने वैभव को प्राप्त करने के साथ नवीन पीढ़ी के लिए श्रद्धा का केंद्र बन गया है।
यहां प्रतिदिन मंदिर के बगल में बहने वाली बीहर नदी की आरती का मान सम्मान मां गंगा की आरती की तरह हो रहा है।

रीवा से पांचवीं बार विधायक और भाजपा की डॉक्टर मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली सरकार में आपको इस बार उप मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में आपने पूरे स्वास्थ्य विभाग में एक अलग सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया है। नए स्वास्थ्य भवन बन रहे हैं साथ ही आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता से वह सुसज्जित भी हो रहे हैं। कर्मचारियों के सभी श्रेणियां में लगातार भरती प्रारंभ हो गई है।
आपको जो भी विभाग कार्य करने के लिए दिया जाता है उसे आप पूरी ईमानदारी से करने का प्रयास करते हैं इसी का परिणाम है कि पूर्व में ऊर्जा मंत्री के रूप में आपने प्रदेश को देश का दूसरा राज्य बनाया जहां 24 घंटे बिजली की उपलब्धता है।

चाहे वृक्षारोपण की बात हो तो आपने रीवा में नगरवन के रूप में एक सुंदर स्थलों का विकास कर दिया है जहां हजारों लोग अपने परिवार जनों के साथ सुकून के दो पल बिताने के लिए आते हैं।
सुबह और शाम की सैर के साथ अपने स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाते हैं।
सनातन के संरक्षण और नवीन के संवर्धन के साथ आज लगातार क्षेत्र के विकास को प्रगति पथ पर अग्रसर किए हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल जो विकास के पर्याय बन गए हैं केंद्रीय नेतृत्व भी
उनकी क्षमता पर अपना स्नेह आशीर्वाद प्रदान करता है। गौ सेवा के क्षेत्र में आपके द्वारा किया जा रहा कार्य आपको भारतीय सनातन संस्कृति के रक्षक और संवर्धक के रूप में सदियों तक याद रखेगा।

ईश्वर से आपके स्वस्थ्य तथा सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना के साथ आपके उज्जवल भविष्य की कामना है ।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
अजय नारायण त्रिपाठी “ अलखू ”
17 अगस्त 2024
Facebook Comments