आखिर साकार होकर रहेगा रीवा में फूड प्रोसेसिंग पार्क

आखिर साकार होकर रहेगा रीवा में फूड प्रोसेसिंग पार्क

 मध्य प्रदेश सरकार का अभिनव प्रयोग रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 23 अक्टूबर 2024 को रीवा में शुरू हुआ। रीवा के लिए यह बहु प्रतीक्षित था क्योंकि  इसके तीन दिन पहले मतलब 20 तारीख को देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ किया गया । जिसके शिल्पकार हैं रीवा विधायक  प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल जो वर्तमान में डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री के साथ कार्य कर रहे हैं।
 रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल मध्यप्रदेश की भाजपा शासित सरकार में लगातार मंत्री पद का दायित्व निभा कर रहे हैं ।
जब इनके पास उद्योग एवं खनिज  मंत्रालय का दायित्व था तो इन्होंने मध्य प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने का कार्य पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किया। इसी क्रम में क्योंकि रीवा जिला तथा संभाग कृषि प्रधान है तो इन्होंने यहां फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहन दिया कि वह प्रोसेसिंग पार्क यूनिट लगाए।
 पतंजलि समूह आज विश्व का जाना माना समूह है। बाबा रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण द्वारा निर्देशित यह समूह  रीवा में अपना औद्योगिक प्रकल्प लगाए तथा फूड प्रोसेसिंग पार्क की स्थापना हो ऐसा राजेन्द्र शुक्ल का प्रयास रहा है। पतंजलि समूह ने इसके लिए अपनी सहमत भी प्रदान कर दी थी और हजारों करोड़ का प्रोजेक्ट यहां लगाने वाला था लेकिन एयरपोर्ट की सुविधा न होने से रीवा में उस समय यह फूड प्रोसेसिंग पार्क लगाने का प्रयास सफल न हो सका लेकिन राजेंद्र शुक्ल ने हार नहीं मानी और वह एयरपोर्ट रीवा में प्रारंभ हो इसके लिए लगातार प्रयासरत रहे और आखिरकार अब उनका प्रयास सरकार हो गया और रीवा में प्रदेश का छठा एयरपोर्ट कार्यरत हो गया।
 इसी के साथ पुनः राजेंद्र शुक्ल ने पतंजलि तथा अन्य औद्योगिक समूह को  रीवा में औद्योगिक निवेश के लिए आमंत्रित किया।
 पतंजलि समूह का प्रकरण केवल एयरपोर्ट नहीं होने के कारण अटका था एयरपोर्ट के प्रारंभ होते ही पतंजलि समूह ने इसमें हामी भर दी।पंतजलि समूह मऊगंज के घुरेहटा औद्योगिक क्षेत्र में पांच हजार करोड़ निवेश करेगा। इस निवेश को तीस हजार करोड़ रुपए तक ले जाने का भविष्य में प्रयास है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में जिन-जिन वादों का जिक्र किया था वह अब सभी धरातल  पर आ चुके हैं।आईटी पार्क भी चालू हो गया है ग्लोबल स्किल पार्क भी, एयरपोर्ट भी तो फूड प्रोसेसिंग पार्क भी जो भी वादे राजेन्द्र शुक्ल  ने रीवा की जनता से किए हैं उन्हें उन्होंने पूरा किया है। व्हाइट टाइगर सफारी से लेकर अब एयरपोर्ट के साथ फूड प्रोसेसिंग पार्क और इस पार्क की सही मायने में रीवा को सर्वाधिक आवश्यकता थी। क्योंकि रीवा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है और यह फूड प्रोसेसिंग पाक रीवा की प्रगति को बढ़ाने वाला एक महत्वपूर्ण कार्य होगा।
अजय नारायण त्रिपाठी “ अलखू “
23 अक्टूबर 2024
Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *