हिनौती गौधाम का मास्टर प्लान पथमेढ़ा (राजस्थान) केनंदगांव के प्रकल्पों व प्रबंधन के अनुसार बनायें – उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
हिनौती गौधाम का मास्टर प्लान पथमेढ़ा (राजस्थान) के
नंदगांव के प्रकल्पों व प्रबंधन के अनुसार बनायें – उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
रीवा 12 अगस्त 2024. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मनगवां विधानसभा क्षेत्र के हिनौती में 1303 एकड़ क्षेत्र में गौवंश वन्य विहार का निर्माण कराया जा रहा है जिसका मास्टर प्लान पथमेढ़ा (राजस्थान) के नंदगांव के गौवंश अभ्यारण्य के प्रकल्पों व प्रबंधन के अनुसार बनायें। उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर रीवा से अधिकारियों का दल पथमेढ़ा भेजा गया था जिन्होंने वहां के गौवंश अभ्यारण्य के प्रकल्प, प्रबंधन व अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तदुपरांत उसका पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल के समझ किया गया।
सर्किट हाउस राजनिवास में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि हिनौती गौधाम का जिले के विकास में विशेष योगदान होगा और यह देश का प्रसिद्ध गौसंरक्षण केन्द्र बनेगा इसलिए इसमें वह सभी प्रकल्प, प्रबंधन व व्यवस्थायें शामिल की जांय जो देश के प्रसिद्ध पथमेढ़ा गौवंश अभ्यारण्य केन्द्र में है। श्री शुक्ल ने गौधाम में प्रथम चरण में गौ शेड, फेंशिंग कार्य, गेस्ट हाउस व भूसा शेड बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अंदर की सड़कें, अमृत सरोवर, गोवर गैस यूनिट, यज्ञशाला, पशु चिकित्सालय भवन व चिकित्सालय, स्वच्छता परिसर, पोषण वाटिका जैविक खाद इकाई आदि का निर्माण भी कराया जायेगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गौवंश वन्य विहार में 25 हजार गौवंश रहेंगे जिससे किसानों की फसलों की सुरक्षा होगी तथा बेसहारा गौवंश को संरक्षण मिलेगा साथ ही आसपास के गांव के गौसेवकों को रोजगार की भी उपलब्धता होगी। श्री शुक्ल ने बसामन मामा गौवंश श्रीमती प्रतिभा पाल वन्य विहार में धार्मिक व आध्यात्मिक आयोजन किये जाने की बात कही ताकि लोगों को इससे जीवंत जुड़ाव हो सके। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जो अधिकारी पथमेढ़ा का अवलोकन करके आये हैं वह गौधाम के मास्टर प्लान में प्रकल्पों को शामिल करायें ताकि आने वाले समय में यह गौवंश वन्य विहार आत्मनिर्भर बनकर अन्य गौशालाओं के लिये उदाहरण बन सके। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, विधायक प्रतिनिधि राजेश पाण्डेय, उप संचालक पशुपालन डॉ. राजेश मिश्रा, डॉ. संजय सिंह, अनुज प्रताप सिंह, सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।