पीले चावल देकर मतदान करने के लिए दिया जा रहा है आमंत्रण
पीले चावल देकर मतदान करने के लिए दिया जा रहा है आमंत्रण
रीवा 22 अप्रैल 2024. लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र में मतदान 26 अप्रैल को कराया जाएगा। स्वीप गतिविधि के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान करने के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है। परियोजना रीवा अन्तर्गत खौर, नौवस्ता के साथ ही त्योंथर, चन्द्रपुर, गुढ़, रायपुर कर्चुलियान, रीवा शहरी क्षेत्र के निपनिया, समान, नईगढ़ी, मनगवां, पिपराही, सिरमौर आदि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पीले चावल देकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है।
Facebook Comments