जनसेवा अभियान में आयोजित शिविर में 107 दिव्यांगों को मिले कृत्रिम उपकरण
रीवा 17 सितंबर 2022. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत मानस भवन में जिला प्रशाासन तथा जिला रेडक्रास समिति द्वारा दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सांसद श्री जनार्दन मिश्रा तथा पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया। शिविर में 107 दिव्यांगों को तिपहिया साइकिल एवं अन्य कृत्रिम उपकरण वितरित किए गए। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की वात्सल्य योजना के तहत सांसद तथा विधायक रीवा ने एक-एक कम पोषित बच्चे को गोद लेकर उसके देखभाल की जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम में शेल्वी हास्पिटल जबलपुर द्वारा आयोजित नि:शुल्क जांच एवं उपचार शिविर में 310 रोगियों की जांच की गई।
समारोह में सांसद श्री मिश्र ने कहा कि गत वर्ष जिले में 5 करोड़ रुपए के कृत्रिम उपकरण लगभग 8 हजार दिव्यांगों को वितरित किए गए थे। आज प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के जन्मदिन पर 107 दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरणों का उपहार मिला है। दिव्यांगों की सेवा करना ही सबसे बड़ी पूजा है। समारोह में पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस से आज पूरे जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का शुभारंभ हुआ है। इसके लिए प्रशासन ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। पात्र हितग्राहियों का चयन कर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। लगभग डेढ़ महीने के इस अभियान से हर पात्र हितग्राही तक योजनाओं का लाभ अवश्य पहुंचेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी सदैव गरीबों के कल्याण के लिए प्रयासरत रहते हैं, जिसके कारण वे विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। उनका जन्मदिन प्रदेश के हजारों गरीबों, मजदूरों, किसानों तथा वंचित वर्ग के लोगों के लिए योजनाओं के हितलाभ का उपहार लेकर आया है।
समारोह में प्रभारी संयुक्त संचालक अनिल दुबे ने दिव्यांग शिविर में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। समारोह में नि:शुल्क शिविर लगाने वाले शेल्वी हास्पिटल के चिकित्सकों डॉ अमित जय कुमार जैन, डॉ एन ओमप्रकाश सिंह, डॉ मालती भगत, डॉ अवनि अग्रवाल तथा चिकित्सा दल के अन्य सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में कलेक्टर मनोज पुष्प, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, सचिव जिला रेडक्रास समिति डॉ विनोद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डॉ एके खान, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रतिभा पाण्डेय तथा बड़ी संख्या में दिव्यांग उपस्थित रहे।