कोई भी व्यक्ति फोन पर बता सकेगा कलेक्टर को अपनी समस्या
कमिश्नर की नई पहल – मऊगंज जिले में आरंभ हुआ फोन इन कार्यक्रम
कोई भी व्यक्ति फोन पर बता सकेगा कलेक्टर को अपनी समस्या
रीवा 11 जुलाई 2024. कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद द्वारा सुशासन के लिए एक नई पहल की जा रही है। कमिश्नर ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स को हर शुक्रवार प्रात: 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक फोन पर आमजनों की समस्याओं को सुनने के निर्देश दिए थे। उनके द्वारा यह निर्देश संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए थे। निर्देश के परिपालन में कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव द्वारा फोन इन कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति हर शुक्रवार प्रात: 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक फोन लगाकर कलेक्टर कार्यालय मे कलेक्टर मऊगंज से बात करके अपनी समस्या और सुझाव बता सकेगा। कलेक्टर से फोन पर अपनी समस्या बताने के लिए लैण्डलाइन नम्बर भी जारी कर दिया गया है। आमजन अपने मोबाइल फोन के माध्यम से 07663-299274 नम्बर पर कॉल करके अपनी समस्या और सुझाव बता सकेंगे। जिला प्रशासन मऊगंज द्वारा आमजनों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठाएं तथा अपनी समस्या से जिला प्रशासन को अवगत कराएं।