पेड़ बैठे हुए संत हैं तथा संत चलते-फिरते पेड़ हैं – उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
उप मुख्यमंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पुलिस लाइन में किया वृक्षारोपण
पेड़ बैठे हुए संत हैं तथा संत चलते-फिरते पेड़ हैं – उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
रीवा 11 जुलाई 2024. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि पेड़ बैठे हुए संत के समान हैं तथा संत चलते-फिरते पेड़ हैं। जिस प्रकार पेड़ हमें छाया, फल तथा ऑक्सीजन आदि देते हैं उसी प्रकार संत से भी हमें अपनी वांछित मनोकामना प्राप्त होती है। श्री शुक्ल ने कहा कि पेड़ कुछ माँगता नहीं है वह चाहता है कि शोषण नहीं वरन उसका दोहन हो। एक पेड़ माँ के नाम अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम है। ग्लोबल वार्मिंग व क्लाइमेट चेंज जैसी समस्या से निदान का एक मात्र उपाय ही वृक्षारोपण है।
पुलिस लाइन रीवा में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत उप मुख्यमंत्री ने पौधे का रोपण किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष धरती का श्रृंगार है। यह प्राण देने वाले हैं। जहाँ घने पेड़ होते हैं वहाँ की सुंदरता भी बढ़ जाती है। वृक्षारोपण अभियान को जन आंदोलन बनाना होगा। बच्चों सहित हर व्यक्ति में यह शौक आ जाए कि वह पेड़ लगाकर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाए। श्री शुक्ल ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों में अपने घर के आसपास व अन्य रिक्त जगहों में पौधरोपण कर इन्हें सहेजने का भाव जाग्रत करने की जरूरत है तभी आने वाली पीढ़ी ऑक्सीजन की कमी व ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं से दूर रहेगी। उन्होंने कहा कि जिले में ढाई लाख पौधे लगाए जा रहे हैं। साथ ही रीवा शहर में 25 हजार पौधे लगाकर इसे हरा-भरा बनाया जा रहा है। रीवा में अधोसंरचना विकास के साथ पर्यावरण से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं जो भावी पीढ़ी के लिए सौगात है। उन्होंने आमजनों से इस अभियान में जुड़ने की अपील की। श्री शुक्ल ने नशामुक्त रीवा बनाने में सभी से सहभागिता की भी अपेक्षा की।
इससे पूर्व पुलिस महानिरीक्षक एमएस सिकरवार ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान अभिनव अभियान है। पेड़ हमारे लिए प्राणदाता हैं। इनसे हम लेते तो सब हैं पर देते नहीं। अत: हमारी जिम्मेदारी है कि पेड़ लगाएं और इनका संरक्षण करें। उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आम लोगों की भागीदारी के लिए साधुवाद दिया तथा आश्वस्त किया कि पुलिस सभी को जोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास सदैव करती रहेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा चार हजार पौधे लगाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में आईजी एमएस सिकरवार, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, राजेश पाण्डेय, ममता नरेन्द्र सिंह, निर्मला बहन सहित स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों, छात्रों तथा पुलिस परिवार के सदस्यों ने वृक्षारोपण अभियान में अपनी भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का संचालन टीआई हितेन्द्रनाथ शर्मा ने किया।