वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनाएं – उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल
वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनाएं – उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल
उप मुख्यमंत्री ने रौसर – कुठुलिया नवीन मार्ग के किनारे किया वृक्षारोपण
रीवा 30 जून 2024. उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनाएं और इसमें सभी की सहभागिता हो। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वॉर्मिंग व गर्मी से निजात दिलाने में पेड़ों से प्राण वायु मिलती है। श्री शुक्ल ने रौसर- कुठुलिया नवीन मार्ग के किनारे पौधारोपण एवं प्लांट एडॉप्शन कैंपेन कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया। इस दौरान सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने भी पौधारोपण किया।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अच्छी बात है कि नई सड़क के किनारे वृक्षारोपण किया जा रहा है। सड़कों के किनारे वृक्ष लगने से सड़क की खूबसूरती भी बढ़ती है और हरीतिमा भी आती है। उन्होंने कहा कि गांव में सड़कों के बन जाने से आर्थिक विकास तेजी से होने लगता है। ग्राम वासियों की जिम्मेदारी है कि वह पौधे लगाए तथा उनकी सुरक्षा भी करें क्योंकि यह हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही जरूरी है। उन्होंने नवीन सड़क के शेष निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि पूर्व काल में सड़कों के किनारे फलदार एवं छायादार पौधों से छाया और फल मिलते थे। अब पेड़ हमें सांस लेने के माध्यम बन गए हैं, क्योंकि ग्लोबल वॉर्मिंग व गर्मी बढ़ गई है। उन्होंने आने वाली पीढ़ी के लिए पेड़ लगाकर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने की ग्राम वासियों से अपेक्षा की। इस अवसर पर बताया गया कि वन विभाग द्वारा रीवा शहर को हरा भरा बनाने का उप मुख्यमंत्री जी का संकल्प पूरा करने के लिए 25 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं। निपानिया से मुकुंदपुर मार्ग के किनारे भी वृक्षारोपण किया जाएगा। कार्यक्रम में कार्यपालन यांत्रिक सेतु निर्माण वसीम खान ने रौसर – कुठुलिया मार्ग निर्माण कार्य जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में आभार वन मंडल अधिकारी अनुपम शर्मा ने व्यक्त किया। इस दौरान अध्यक्ष नगर निगम श्री वेंकटेश पांडे, सीईओ जिला पंचायत एवं प्रभारी आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवड़े, सरपंच रौसर श्रीमती कुशवाहा, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, कमल सिंह, गंगा यादव, तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला सहित अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।