विश्व योग दिवस के लिए की जा रही तैयारियाँ
विश्व योग दिवस के लिए की जा रही तैयारियाँ
रीवा 19 जून 2024. विश्व योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय मार्तण्ड उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। योग से प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विश्व योग दिवस के लिए आयुष विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। विश्व योग दिवस के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी श्रीमती शारदा मिश्रा ने बताया कि योग दिवस के लिए जिले भर के आयुष केन्द्रों में नियमित योगाभ्यास कराया जा रहा है। सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों में प्रतिदिन प्रात: काल योगाभ्यास कराया जा रहा है। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर तमरादेश, दुआरी तथा सूरा में आज योगाभ्यास कराया गया। इसी तरह हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर अमिलिया, कटरा, पनवार, मनिकवार में भी योगाभ्यास का कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किया जा रहा है। इनमें सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न योग मुद्राओं तथा प्राणायाम का अभ्यास कराया जा रहा है। विश्व योग दिवस पर बड़ी संख्या में लोग भागीदारी करके योगाभ्यास करेंगे।