कलेक्टर ने सीएम राइज स्कूल के भवन निर्माण का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने सीएम राइज स्कूल के भवन निर्माण का किया निरीक्षण
सीएम राइज स्कूल का निर्माण दिसम्बर तक पूरा कराएं – कलेक्टर
रीवा 06 जून 2024. शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा आधुनिक शिक्षा देने के लिए जिले भर में सीएम राइज स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है। रायपुर कर्चुलियान में बनाए जा रहे सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण का कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने निरीक्षण किया। इस भवन का निर्माण 28 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। इसमें भूमि तल सहित तीन मंजिलों का निर्माण किया जा रहा है। इसमें स्कूल के प्रशासनिक भवन के साथ आधुनिक क्लास रूम तथा विद्यार्थियों के भोजन आदि की व्यवस्था के लिए कक्ष का निर्माण शामिल है।
भवन निर्माण का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण कार्य 31 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से पूरा कराएं। भवन का निर्माण पूरा होने पर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। शासन द्वारा निर्धारित की गई डिजाइन के अनुसार ही भवन का निर्माण कराएं। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भवन निर्माण की प्रगति की हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करें। निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की कमी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय सिंह, कार्यपालन यंत्री पीआईयू केके तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी संजीव कालरा तथा अन्य अधिकारी उनके साथ रहे।