अधिकांश अपराधों की जड़ नशा ही है – श्री भिलाला
अधिकांश अपराधों की जड़ नशा ही है – श्री भिलाला
रीवा 31 मई 2024. विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर सेंटर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आशीर्वाद भिलाला ने कहा कि नशा व्यक्ति के नाश का कारण है। अधिकांश अपराधों की जड़ नशा ही है। नशा व्यक्ति के शरीर और मन को कमजोर करता है। जो व्यक्ति नशे का आदी होता है वह सरलता से अपराध के मार्ग में पहुंच जाता है। हर तरह का नशा समाज को खोखला बनाता है। इसलिए कोई भी व्यक्ति नशे की गिरफ्त में न आए। जो व्यक्ति किसी भी तरह का नशा करते हैं वो नशे का परित्याग करें।
कार्यक्रम में जिला रजिस्ट्रार श्री पन्ना नागेश ने कहा कि तम्बाकू के सेवन से हमारे मस्तिष्क में सेरिटोनिन हार्मोंस की कमी हो जाती है जिससे व्यक्ति का शरीर तनावग्रस्त और कमजोर हो जाता है। तम्बाकू सेवन मुख के कैंसर का सबसे बड़ा कारण है। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय मिश्रा ने कहा कि जो व्यक्ति नशे के आदी हैं वे नशामुक्ति केन्द्रों में जाकर अपना समुचित उपचार कराएं। मजबूत इच्छाशक्ति से संकल्प लेकर नशे की लत आसानी से छोड़ी जा सकती है। कार्यक्रम में अधिवक्ता आनंद पाण्डेय ने कहा कि विभिन्न कारणों से समाज में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है। बड़ी संख्या में युवा नशे का शिकार हो रहे हैं। इन्हें नशे के मार्ग से दूर करना आवश्यक है। अधिवक्ता आरके तिवारी ने कहा कि जो व्यक्ति नशे का आदी है उसे सही मार्गदर्शन और उपचार देकर नशे से दूर किया जा सकता है। कार्यक्रम में अधिवक्ता मंजूर अहमद तथा मनीष पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी तथा अधिवक्तागण उपस्थित रहे।