दाहिया समाज का प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है-उद्दोग मंत्री
उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि दाहिया समाज का प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि समाज के युवा शिक्षित होकर उन्नतिशील बन रहे हैं। शासन की योजनाओं का समाज के व्यक्ति लाभ लें ताकि उनके साथ समाज और प्रदेश के विकास के सहभागी बनें। श्री शुक्ल आज रीवा में दाहिया (दहायत) समाज के संभागीय सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री शुक्ल ने कहा कि इच्छाशक्ति, जुनून और शिक्षा प्राप्त कर कोई भी समाज आगे बढ़ता है। अब यह सब दाहिया समाज में भी हो रहा है जहाँ समाज के युवा संगठित, शिक्षित होकर विकास में सहभागी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि दाहिया समाज की बेवसाइट का शुभारंभ यह दर्शाता है कि यह समाज भी किसी से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है । समाज के युवा इस वेबसाइट का लाभ अन्य व्यक्तियों को दिलाना सुनिश्चित करेंगे।
उद्योग मंत्री ने समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने रीवा दहायत दर्पण पत्रिका का विमोचन एवं समाज की वेबसाइट का शुभारंभ भी किया। संभागीय अध्यक्ष श्री संतोष दाहिया सहित समाज के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।