गरीब रोगियों को मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना से मिलेगी उपचार सुविधा
मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से अधिकारियों को आयुष्मान योजना के दिये निर्देश
रीवा 07 मई 2021. कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस ने अधिकारियों को आयुष्मान योजना के संबंध में निर्देश दिये। मुख्य सचिव ने कहा कि कोरोना संकटकाल में गरीब परिवारों को निजी अस्पतालों में बेहतर उपचार सुविधा के लिये आयुष्मान योजना में अतिरिक्त प्रावधान किया जा रहा है। इसके लिये मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निजी अस्पतालों में उपचार की सुविधा मिलेगी। इसके लिये निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना का विशेष पैकेज दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुसार हर गरीब का कोरोना संक्रमण का उपचार पूरी तरह से नि:शुल्क होगा। कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इसके लिये तत्काल आवश्यक प्रबंध करें।
मुख्य सचिव ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के पास आयुष्मान कार्ड है तो उसके परिवार के सभी सदस्यों को इसका लाभ दिया जायेगा। कोरोना से संक्रमित होने पर निजी अस्पताल में भर्ती होने में खाद्यान्न पर्ची, समग्र आईडी अथवा गजटेड ऑफीसर के प्रमाणीकरण से आयुष्मान कार्ड जारी हो जायेगा। सभी अस्पतालों में इसके लिये आवश्यक प्रबंध करायें। जिला स्तर पर कलेक्टर इसके लिये नोडल अधिकारी तैनात कर दें। निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से उपचार करा रहे रोगियों की नियमित निगरानी करें।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि सरकारी अस्पतालों तथा निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित रोगियों के लिये पर्याप्त बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिये नयी योजना लागू की जा रही है। निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना से कोविड रोगियों के उपचार के लिये पैकेज दिया जा रहा है। साथ ही निजी अस्पताल के बिल का तीन दिन में भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा। कलेक्टर अधिक से अधिक निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना से संलग्न करायें, जिससे कोविड रोगियों की उपचार व्यवस्था में वृद्धि हो। सार्थक पोर्टल पर दर्ज सभी 534 निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना से जोड़ें। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलायें। आयुष्मान योजना के लिये जिला स्तर तथा अस्पताल स्तर पर नोडल अधिकारी तैनात कर उनके मोबाइल नम्बरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें जिससे आमजन आयुष्मान योजना से उपचार का लाभ उठा सकें।
बैठक में मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी गई। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. प्रमोद पाठक, उपसंचालक डॉ. एनपी पाठक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता, उप संचालक सतीश निगम उपस्थित रहे।