मंत्री श्री शुक्ल ने गायत्री मंदिर में विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
मंत्री श्री शुक्ल ने गायत्री मंदिर में विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
गायत्री परिवार सनातन धर्म की सेवा लगातार कर रहा है – मंत्री श्री शुक्ल
गायत्री परिवार समाज को प्रेरणा और मार्गदर्शन दे रहा है – श्री शुक्ल
रीवा 01 अक्टूबर 2023. जनसम्पर्क तथा पीएचई मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने गायत्री मंदिर परिसर रीवा में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया इनकी कुल लागत 12 लाख रुपए है। सांसद मद से स्वीकृत इन निर्माण कार्यों को लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। इससे मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण, पेवर ब्लॉक लगाने तथा शौचालय निर्माण का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आचार्य श्रीराम शर्मा ने सनातन धर्म को नई दिशा दी। उनकी विरासत को गायत्री परिवार आगे बढ़ा रहा है। गायत्री परिवार सनातन धर्म की लगातार सेवा कर रहा है। गायत्री परिवार ने आचार्य श्रीराम शर्मा की परंपरा को पुष्पित पल्लवित करने के साथ समाज को प्रेरणा और मार्गदर्शन दिया है। गायत्री मंदिर परिसर के विभिन्न निर्माण कार्य जन सहयोग से कराए जाएंगे, जिस तरह बसामन मामा गौवंश अभ्यारण्य में जन सहयोग से करोड़ों के निर्माण कार्य कराए गए हैं। अच्छे काम के लिए लोगों का सहयोग मिलने में कठिनाई नहीं होती है।
श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा में गायत्री परिवार बहुत लम्बे समय से स्थापित है। पीड़ित मानवता की सेवा और सनातन धर्म की सेवा आपके द्वारा लगातार की जा रही है। आपके मिशन को आगे बढ़ाने में हम सब पूरा सहयोग करेंगे। समारोह में सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि गायत्री परिवार सनातन धर्म तथा हमारी परंपराओं को आगे बढ़ाने एवं लोगों को धर्म से जोड़ने का लगातार कार्य कर रहा है। गायत्री परिवार ने आचार्य श्रीराम शर्मा के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया है। समारोह में गायत्री परिवार रीवा के प्रबंधक श्री हेमराज शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने गायत्री परिवार द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। समारोह में नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री रिपुदमन सिंह, पार्षद श्री अम्बुज रजक, प्रमोद सिंह, हेमराज शर्मा, पुरूषोत्तम सेन, एसपी निगम, संजू सिंह, राजेश शर्मा, कौशलेश मिश्रा तथा गायत्री परिवार के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।