विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न
विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न
रीवा 22 मई 2024. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राकेश मोहन प्रधान के मार्गदर्शन तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशीर्वाद भिलाला के नेतृत्व में इन्टरनेशनल डे फार बायोलाजिकल डायवर्सिटी दिवस के अवसर पर ए.डी.आर. सेन्टर जिला न्यायालय में सालेड बेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशीर्वाद भिलाला ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी मानव जाति सुरक्षित रहेगी। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा ने अवशिष्ट प्रबंधन के बारे जानकारी दी। प्राध्यापक श्रीमती आरती तिवारी ने अपने उद्ववोधन में ठोस अवशिष्ट प्रबंधन प्रणाली ई-बेस्ट मैनेजमेंट के बारे में बताया। शिविर में श्रीमती ममता नरेन्द्र सिंह, श्लेषा शुक्ला, अनीश पाण्डेय, भीम सिंह बघेल, धर्मेन्द्र नापित ने भी विचार व्यक्त किये। शिविर का संचालन प्रिया मिश्रा ने किया। शिविर में स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, विधि छात्र एवं पैरालीगल वालेटियर्स उपस्थित रहे।
एक अन्य विधिक जागरूकता शिविर में पाक्सो न्यायालय की विशेष न्यायाधीश श्रीमती कंचन गुप्ता ने पाक्सों अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि बालक बालिकाओं के यौन शोषण से रोकथाम एवं अपराधियों को कडे दण्ड देने के प्रावधान किये गये है ताकि बालक बालिकाओं के लिए समाज में स्वस्थ्य वातावरण निर्मित हो। शिविर में अधिवक्ता, छात्र-छात्राये, पैरालीगल वालेटियर्स उपस्थित रहे।