उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने करहिया ग्राम में एक करोड़ रूपये की लागत से हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का भूमि पूजन किया
खनिज साधन, उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज करहिया ग्राम में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि स्कूल का निर्माण हो जाने पर ग्रामीणों की वर्षों पूरानी मांग पूरी हुई है। यह स्कूल स्वीकृत हो जाने के पश्चात छात्रों को सुन्दर भवन बने नियमित कक्षाऐं लगे इसके लिए स्कूल भवन स्वीकृत किया गया है। जिले में इस भवन के साथ ही 11 और स्कूलों का भवन एक-एक करोड़ की लागत से स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि करहिया ग्राम अति महत्वपूर्ण ग्राम है। इसके चहुमुखी विकास के लिए पानी की टंकी बनायी गयी तथा सड़कों का जाल बिछाया गयाहर घर में बिजली का कनेक्शन करवाया गया।
इस अवसर पर श्रीमती राजकली कछवाहा, मनीष मिश्रा, संतोष सोहगौरा, अनिल पाण्डेय, अजय शुक्ला, गुलबसिया कोरी, राम प्रसाद पटेल, प्राचार्य राजेन्द्र तिवारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मंत्री श्री शुक्ल ने संबल योजना के अन्तर्गत सुखलाल साकेत का 33 हजार रूपये का बिजली बिल बेवा मंजू साकेत का 70 हजार रूपये का, उदयलाल साकेत का 53 हजार रूपये का, इन्दर साकेत का 32 हजार रूपये का बिजली बिल माफी का प्रमाण पत्र वितरित किया। उन्होंने कहा कि संबल योजना के अन्तर्गत अगस्त माह से एक हजार वाट का 200 रूपये ही बिजली बिल आयेगा। उन्होंने कहा कि संबल योजना के अन्तर्गत छ: प्रकार की योजना का लाभ दिया जा रहा है। योजना के अन्तर्गत पंजीकृत परिवार के बच्चों की शिक्षा के लिए महाविद्यालयों में प्रवेश लेने पर फीस प्रदेश सरकार देगी। प्रसूति सहायता के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं को छ: माह पश्चात 4 हजार रूपये तथा जन्म के पश्चात 12 हजार रूपये की राशि महिला के खाते में जमा की जायेगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गरीब परिवारों की चिकित्सा की गारंटी देने के लिए पांच लाख रूपये का बीमा कराया जा रहा है।