गर्व के साथ बढ़ रही हैं भारत की हवाई सेवा

गर्व के साथ बढ़ रही है भारत की हवाई सेवा

विपक्ष लाख चिल्लाए भारत तरक्की तो कर रहा है ।भारत का आज विश्व में मान है ।भारतीय तिरंगा अमेरिका के पासपोर्ट की तरह महत्व रख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सेवा ले सके उस दिशा में देश ने काफी प्रगति कर ली है। पीएम श्री योजना के तहत मध्य प्रदेश के आठ शहर सीधे भोपाल से जुड़ने वाले हैं। पीएमश्री पर्यटन सेवा से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन ,रीवा ,खजुराहो सिंगरौली आपस में जुड़ जाएंगे। रीवा का एयरपोर्ट इसके लिए तैयार हो चुका है. ऐसे ही छोटी-छोटी जगह पर एयरपोर्ट, एयर स्ट्रिप अपने अच्छे स्वरूप में  आकर हवाई सेवा प्रदान करने की क्षमता वाले बन रहे हैं।
 राष्ट्रीय स्तर पर एयरपोर्ट की संख्या और सुविधा लगातार बढ़ी है। उत्तर प्रदेश जैसे प्रदेश में आज सबसे अच्छी वायु सेवा प्रारंभ हो चुकी है। अयोध्या का वाल्मीकि एयरपोर्ट अपने उपलब्धि की गाथा लिख रहा है और भारत में कई ऐसे  हाईवे बन चुके हैं जहां पर हवाई जहाज उतारा जा सकता है।
 सरकारी विमान सेवा को टाटा ने पुनः ले लिया है इसका अच्छा परिणाम कुछ वर्षों बाद दिखाई पड़ेगा। देश में जैसे-जैसे समृद्धि बढ़ेगी हवाई सेवा आम होती जाएगी। देश सुरक्षित रहे समृद्ध रहे तो इन सेवाओं का महत्व भी देश की उन्नति में सहयोगी होता रहेगा। उन्नत देश सड़क  परिवहन सेवा के साथ हवाई परिवहन सेवा में भी उन्नत होते हैं भारत भी अब इस दिशा की ओर अग्रसर हो चुका है।
 देश के छोटे-छोटे जिले  भी अब हवाई सेवा से जुड़ रहे हैं ।एयरपोर्ट बन रहे हैं हवाई पट्टियों का पुनर्निर्माण  हो रहा है। देश अपने औद्योगिक विकास के साथ पुरातन सनातनी संस्थाओं को भी सुरक्षित संवर्धित कर रहा है जिससे पर्यटन की दिशा में एक क्रांतिकारी बदलाव आ रहा और यह हवाई सेवाएं उसमें मददगार बन रही हैं।
27 मार्च 2024
Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *