उप मुख्यमंत्री ने अखिल भारतीय साहित्य परिषद सम्मेलन का किया शुभारंभ
उप मुख्यमंत्री ने अखिल भारतीय साहित्य परिषद सम्मेलन का किया शुभारंभ
रीवा 09 मार्च 2024. सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निरालानगर में महाकौशल प्रांत का अखिल भारतीय साहित्य परिषद सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया। इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा और पूरा विन्ध्य क्षेत्र सदियों से साहित्य और सुसंपन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का केन्द्र रहा है। पूरे क्षेत्र में संस्कृत स्कूलों की गांव-गांव में परंपरा रही है। रीवा को छोटी काशी कहकर सम्मानित किया गया है। ऐसी भूमि पर महाकौशल प्रांत का अखिल भारतीय साहित्य परिसर सम्मलेन का आयोजन हम सबके लिए गौरव की बात है। साहित्यकार और चिंतक अपने विचारों के माध्यम से समाज को दिशा देते हैं। वर्तमान समय में तेजी से हो रहे परिवर्तनों के कारण समाज और देश के सामने कई चुनौतियाँ हैं। इन चुनौतियों का सामना करने के लिए साहित्यकारों और चिंतकों का मार्गदर्शन आवश्यक है। रीवा में आयोजित हो रहे इस सम्मेलन के विचार मंथन से ऐसे नए विचार सामने आएंगे जो हम सबका और समाज का मार्गदर्शन करेंगे। सम्मेलन में अतिथियों का स्वागत प्रांतीय अधिवेशन के संयोजक श्री चन्द्रकांत तिवारी तथा महाकौशल प्रांत के संयोजक श्री धमेन्द्र पाण्डेय ने किया। समारोह का समापन 10 मार्च को होगा। समारोह में विद्यालय के आचार्यगण तथा प्रदेश भर के साहित्यकार एवं चिंतक उपस्थित रहे।