जन सुनवाई में 34 आवेदनों में हुई सुनवाई
जन सुनवाई में 34 आवेदनों में हुई सुनवाई
रीवा 27 फरवरी 2024. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में आमजनता से प्राप्त 34 आवेदन पत्रों में सुनवाई की गई। संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर आरके सिन्हा तथा डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले ने आमजनता के आवेदनों में सुनवाई की। जन सुनवाई में ग्राम सिलपरा निवासी दशरथराम चतुर्वेदी ने जमीन के मुआवजे के लिए आवेदन दिया। एसडीएम हुजूर को आवेदन पत्र में कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बिपिन तिवारी रीवा ने बसामन मामा गौ अभ्यारण्य में उनके द्वारा सांसद निधि से बनाए गए पशु शेड निर्माण की राशि के लिए आवेदन किया। प्रभारी अधिकारी क्षेत्र विकास निधि को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए गए। खेरूनिशा निवासी बिछिया ने उनकी निजी जमीन पर शौचालय निर्माण में बाधा डालने वालों पर कार्यवाही करने तथा अवैध कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया। तहसीलदार हुजूर को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
जन सुनवाई में रामसुशील पाण्डेय निवासी ग्राम पड़ुआ ने अतिथि शिक्षक के मानदेय भुगतान के लिए आवेदन दिया। जिला शिक्षा अधिकारी को लंबित आवेदन के भुगतान के निर्देश दिए गए। मुन्नीबाई कुशवाहा निवासी मझिगवां ने कपिलधारा कूप की शेष राशि के लिए आवेदन दिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को कार्यवाही के लिए आवेदन पत्र प्रेषित किया गया। चिंतामणि निवासी गोरगांव ने जमीन के बंटवारे तथा सीमांकन के लिए आवेदन दिया। एसडीएम मनगवां को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए गए। श्रीनिवास पाण्डेय निवासी पुर्वा ने जमीन के अभिलेख के संबंध में हाईकोर्ट के द्वारा पारित आदेश को पालन कराने के लिए आवेदन दिया। अधीक्षक भू अभिलेख को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए गए। रामसुंदर कुर्मी निवासी ग्राम बसरेही ने दबंगों के कब्जे से जमीन मुक्त कराने तथा आम रास्ता बहाल कराने के लिए आवेदन दिया। एसडीएम जवा को आवेदन में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए।