सीवर लाइन निर्माण में तेजी लाएं – उप मुख्यमंत्री
सीवर लाइन निर्माण में तेजी लाएं – उप मुख्यमंत्री
सीवर लाइन बनाने के लिए क्षतिग्रस्त सड़क का तत्काल सुधार करें – उप मुख्यमंत्री
रीवा 16 फरवरी 2024. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में रीवा नगर निगम में सीवर लाइन निर्माण कार्य की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सीवर लाइन निर्माण कार्य में तेजी लाएं। समय पर निर्माण कार्य पूरा न होने पर आम जनता को परेशानी होती है। सीवर लाइन बनाने के लिए क्षतिग्रस्त की गई सड़क का तत्काल सुधार कराएं। सड़क बनाते समय इसकी गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखें। निर्माण कार्यों में तेजी के लिए अतिरिक्त मशीनरी और प्रशिक्षित मजदूर तैनात करें। आयुक्त नगर निगम सीवर लाइन निर्माण की प्रगति की नियमित समीक्षा करें।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी स्वीकृत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य तत्काल शुरू कराएं। बाबाघाट, कोतवाली घाट तथा बिछिया के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों का कार्य समय सीमा में पूरा कराएं। पूर्व से निर्मित 12 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को तत्काल चालू कराएं। इनके निर्माण के लिए अलग से मशीनरी और मजदूरी तैनात करें। बीहर और बिछिया नदी में मिलने वाले सभी नालों का पानी पहले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में जाए। उसके बाद ही नदी में मिले इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। कृषि महाविद्यालय परिसर में बनाए जाने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य भी तत्काल शुरू कराएं। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने एजी कालेज रोड तथा सिविल लाइन पार्क के चारों ओर बनाई जा रही रोड का निर्माण शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बोदाबाग चौराहा तथा सिविल लाइन में भी सीवरेज लाइन का काम 15 दिवस में पूरा कराएं। बैठक में नगर निगम अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, श्री राजेश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।