ऊर्जा मंत्री द्वारा पुरस्कार वितरण
प्रदेश के ऊर्जा,खनिज एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गत दिवस टी.आर.एस. ग्राउंड पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर विजेता टीम रीवा रायल एवं उपविजेता टीम टी.आर.एस. वारियर्स तथा खिलाड़ियों को उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए पुरस्कार वितरित किए।
ऊर्जा मंत्री ने इस आयोजन के लिए नगर के पत्रकारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किए गए इस आयोजन से न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को निखरने का अवसर प्राप्त हुआ अपितु बीते समय के अपनी-अपनी विधा के शीर्ष खिलाड़ियों को भी स्मरण कर उनको सम्मानित किया गया यह एक अच्छी पहल है। रीवा के खिलाड़ी प्रदेश और देश में अपनी पहचान स्थापित कर रहे है, यह एक सुखद संकेत है।
अपने संबोधन में कुल सचिव बी.भारती ने भी खेल आयोजन की प्रशंसा की। पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में पुराने दिनों को याद करते हुए संस्मरण सुनाए। टी.आर.एस. ग्राउंड पर सम्पन्न हुए इस खेल आयोजन के दौरान महापौर ममता गुप्ता,विभा पटेल,विवेक दुवे सहित वर्तमान एवं पूर्व खिलाड़ी तथा बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी जनता उपस्थित रही।