प्रधानमंत्री ने किया बेव कास्टिंग से गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ
रीवा 20 जून 2020. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बेव काÏस्टग के माध्यम से गरीब कल्याण रोजगार अभियान का बिहार के खड़गड़िया जिले के ग्राम तेलिहार में शुभारंभ किया। इस योजना के लिए 50 हजार करोड़ रूपये की राशि आवंटित की गयी है। यह योजना देश के 6 राज्यों मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा तथा झारखंड के कुल 116 जिलों में लागू की गयी है। इसमें रीवा जिला भी शामिल है। इस योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को 125 दिन रोजगार का अवसर दिया जायेगा। गांव में विकास के लिए 25 तरह के कार्य चिन्हित किये गये हैं। इनमें ग्राम पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केन्द्र, सामुदायिक भवन एवं सड़क निर्माण, वृक्षारोपण तथा जल जीवन मिशन से जुड़े निर्माण कार्य शामिल हैं। इस अभियान से कोरोना संकट के कारण अपने रोजगार के अवसर खोकर घर लौट आये प्रवासी मजदूरों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
उनके हुनर और अनुभव का उपयोग गांव के विकास में होगा। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से इस बेव काÏस्टग में कमिश्नर राजेश कुमार जैन, कलेक्टर इलैया राजा टी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेंड़े तथा जिला रोजगार अधिकारी अनिल दुबे शामिल हुए।