ड्रोन से नैनो यूरिया के झिड़काव का प्रदर्शन किया गया
ड्रोन से नैनो यूरिया के झिड़काव का प्रदर्शन किया गया
रीवा 19 दिसम्बर 2023. विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकास खण्ड रीवा के ग्राम हर्दी एवं बम्हौरी में कृषि विभाग द्वारा किसानो को मिटटी नमूना लेने की विधि के साथ-साथ मिट्टी परीक्षण के उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही किसानों को प्राकृतिक खेती के संबंध में जानकारी भी दी गई। गाँव के किसानों को ड्रोन का प्रदर्शन कर नैनो यूरिया का गेहूँ की फसल में छिड़काव कर ड्रोन द्वारा कम समय में अधिक क्षेत्र में छिडकाव के बारे में लाभ से अवगत कराया गया।
ग्राम बम्हौरी में नोडल ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा मिट्टी परीक्षण हेतु नमूना लेने की विधि, प्राकृतिक खेती, बीजामृत जीवामृत घन, जीवामृत नीमास्त्र, ब्राम्हास्त्र आदि बनाने की विधि एवं उपयोगिता के साथ ही नैनो यूरिया का ड्रोन की सहायता से छिडकाव आदि विषयों पर किसानो को विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में वैज्ञानिक श्रीमती स्मिता सिंह, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वी.पी. सिंह, विनोद कुमार सिंह, राम बिहारी मिश्र सहित विभागीय अधिकारी व बड़ी, संख्या में किसान उपस्थित रहे।