प्रेक्षक व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांगरूम सील
ईवीएम मशीनें स्ट्रांगरूम में रखी गयीं
प्रेक्षक व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांगरूम सील
रीवा 18 नवम्बर 2023. विधानसभा निर्वाचन 2023 के सिलसिले में गत दिवस 17 नवम्बर 2023 को हुये मतदान के उपरांत जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में उपयोग में लायी गयी ईवीएम मशीनों को स्थानीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में बनाये गये स्ट्रांगरूम में रखवा दिया गया है। प्रेक्षकों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को सील भी कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि मतदान उपरांत विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम मशीनों को लेकर मतदान दल के सदस्य 17 नवम्बर की रात्रि में रीवा आना शुरू हो गये थे। देर रात तक इन सभी मशीनों को इंजीनियरिंग कालेज में जमा करने के उपरांत विधानसभावार बनाये गये स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि सशस्त्र बल के हथियारधारी जवान चौबीसों घण्टे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिये तैनात किये गये हैं। मतगणना दिवस 3 दिसम्बर को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा उम्मीदवारों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला जायेगा। इंजीनियरिंग कालेज में बनाये गये विधानसभावार मतगणना केन्द्रों में मतगणना होगी।