मुकुंदपुर टाइगर सफारी के निर्माण कार्यों का राजेन्द्र शुक्ल ने किया निरीक्षण
रीवा 14 फरवरी 2022 .
पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने सोमवार को मुकुंदपुर पहुंचकर अधिकारियों के साथ टाइगर सफारी में चल रहे निर्माण कार्यों के साथ वन्य जीवों के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए,इस अवसर पर चिड़ियाघर परिसर में रिलायंस सीमेंट मैहर द्वारा एक बैटरी चालित गोल्फ कार्ट कीमत 7.30 लाख रुपए पर्यटकों की सुविधा के लिए दान की गई,यहीं पर सीट आउट का लोकार्पण भी किया गया।इस मौके पर श्री शुक्ल द्वारा निर्माणाधीन एवं निर्माण हेतु शेष वन्यप्राणियों के संबंध मे समीक्षा की गई।मुख्य वन सरंक्षक रीवा वनवृत्त आनन्द कुमार सिंह,वनमन्डलाधिकारी सतना विपिन पटेल, उत्तम कुमार राय,यूनीट हेड एम पी बिरला ग्रूप मैहर श्री राजीव बोथरा,डेवलपमेंट जनर मैनेजर एमपी बिरला ग्रूप मैहर श्रीमती वन्दना खरे,सीएसआर असिस्टेंट मैनेजर एमपी बिरला ग्रूप मैहर,संचालक जू मकुन्द्पर संजय रायखेरे एवं क्युरेटर मुकुन्द पुर श्रीमती बीनू सिंह बघेल तथा मुकुंदपुर का जू स्टाफ उपस्थित रहा।