रानी तालाब की तरह विकसित होगा चिरहुला तालाब – ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल
प्रदेश के ऊर्जा, खनिज एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज स्थानीय चिरहुला मंदिर के समीप स्थित चिरहुला तालाब का अवलोकन – निरीक्षण किया।
उन्होंने चिरहुला तालाब में जन सहयोग से हो रहे साफ- सफाई, गहरीकरण और पुनर्द्धार कार्य को देखा। राजेन्द्र शुक्ल ने इस कार्य से जुडे सभी जागरूक नागरिकों व प्रतिनिधियों से चर्चा की और कहा कि इस स्थल को रानी तालाब की तरह सुन्दर और रमणीय बनाया जायेगा। उन्होंने तालाब की मेड पर दीवार के किनारे- किनारे वृक्षारोपण करने तथा घूमने आये लोगों के लिये कुर्सियां और बेंच लगाने तथा पूरे तालाब क्षेत्र में समुचित प्रकाश व्यवस्था करने की बात भी कही।
इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री ने नगर के रतहरा तालाब और अनंतपुर स्थित कुबेर तालाब का भी भ्रमण किया और स्थानीय रहवासियों के साथ इन तालाबों के विकास और सौन्दर्यीकरण के बारे में चर्चा की। ऊर्जा मंत्री के नगर स्थिति तालाबों के भ्रमण के दौरान विवेक दुवे और राजेश पांडे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।