योजनाओ के क्रियान्वयन मे मैहर को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनायें – राजेन्द्र शुक्ल
प्रभारी मंत्री ने मैहर मे ली नगर पालिका और विधानसभा क्षेत्र के कार्यो की समीक्षा बैठक
प्रदेश के ऊर्जा खनिज साधन एवं जनसंपर्क मंत्री तथा सतना जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप मैहर विधानसभा क्षेत्र में शत-प्रतिशत योजनाओ एवं कार्यक्रमो का समुचित क्रियान्वयन कर इसे आदर्श विधानसभा क्षेत्र का स्वरूप दें। प्रभारी मंत्री आज मैहर के साक्षी होटल में मैहर तहसील स्तरीय विभिन्न विभाग प्रमुख अधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियो की बैठक को संबोंधित कर रहे थे। इस मौके पर मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी, महापौर सतना ममता पाण्डेय जिला एवं तहसील स्तरीय विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने चालू वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष के रूप मे घोषित किया है गरीबो और जनता के कल्याण की योजनाओ के जितने भी कार्य और कार्यक्रम है उन्हे लगातार आगें बढाना है। उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बिजली उपभोक्ताओ को सरचार्ज माफ कर दिया गया है और मूल बिल का आधा हिस्सा भी माफ किया गया है। समाधान योजना के तहत 31 मई तक शिविर लगाये जायेगें। इन शिविरो में विद्युत के बकाया का भुगतान कर सरकार द्वारा दी गई छूट का अधिकतम लाभ उठाये। उन्होने कहा कि मैहर क्षेत्र में की गई मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुरूप सभी विकास कार्यो को अमली जामा पहनाये जाने के कार्य मे जुट जाये। नगर पालिका क्षेत्र में यदि आवश्यक हो तो पुनः साधिकार कैम्प आयोजित करे। नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि मैहर नगर पालिका क्षेत्र में पट्टाधृति अधिनियम के अंतर्गत 1161 हितग्राहियो को पट्टे दिये गये है। इसी प्रकार पूर्व में 2571 पेंशन हितग्राही थे वर्तमान में 3207 हितग्राहियो को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रत्येक माह की 13 तारीख तक वितरित कर दी जाती है।
शहर की पेयजल व्यवस्था की जानकारी देते हुये सी.एम.ओ. ने बताया कि वर्तमान में 10 नलकूप के अलावा 25 टैंकर पेयजल के लिये सुलभ है। पेयजल सप्लाई के सम्पबेल के पास पॉच बोर कराये गये है जिनमे से 4 सफल बोर से पानी निकालकर सप्लाई के लिये उपयोग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुरूप मैहर मे संत रविदास आश्रम की बाउन्ड्री और ईदगाह का कार्य शुरू कर दिया गया है। नगरीय निकाय द्वारा 368 हितग्राहियो के खाते में शौचालय निर्माण हेतु राशि अंतरित की जा रही है। बैठक में विधायक मैहर नारायण त्रिपाठी ने सुझाव दिया कि मैहर तहसील में तीन सीमेन्ट फैक्टरियो के पास 12-12 हजार लीटर के टैंकर उपलब्ध है। यदि सी.एस.आर. के तहत इन फैक्टरियो के टैंकरो से अल्टरनेटिव दिवसो मे वाटर सप्लाई के टैंक में पेयजल उपलब्ध कराया जाये तो नगर की पेयजल समस्या का निदान किया जा सकता है। उन्होने सम्पबेल के पास नदी के स्त्रोत्र स्थल की जनभागीदारी सफाई कराये जाने की आवश्यकता भी जताई। प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने एस.डी.एम. को निर्देशित किया कि संबंधित फैक्टरियो से बात-चीत कर व्यवस्था सुनिश्चित कराये। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रो की पेयजल स्थिति की भी समीक्षा की गई। पी.एच.ई. के एस.डी.ओ. ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो के कुल 3018 हैण्डपम्पो मे से 511 हैण्डपम्प बंद है तथा 243 हैण्डपम्पो मे सिंगल फेस मोटर डालकर पेयजल की व्यवस्था की गई है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आगामी ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल का संकट और भी बढने की आशंका है ऐसी स्थिति मे पूर्व से ही राईजर पाईप एवं सिंगल फेस मोटर की व्यवस्था सुनिश्चित करके रखे। बैठक मे बताया गया कि किसान निधि से स्वीकृत 13 सडको का कार्य 15 अप्रैल से शुरू कर दिया जायेगा। प्रभारी मंत्री ने हरदासपुर से बेलदरा और सभागंज से अमुआ दो नई स्वीकृत सडको के लिये संबंधित विभागो को तत्काल एन.ओ.सी. प्रदान करने के निर्देश दिये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद ने बताया कि साधिकार अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रो मे 7012 नये बी.पी.एल. हितग्राही जोडे गये है जिन्हे पात्रता पर्ची जारी करने का कार्य किया जा रहा है।