प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवासों का निर्माण समय पर किया जाय – सांसद श्री जनार्दन मिश्र

नल जल योजना की सहायता से हर घर में पहुंचे जल
जिला विकास एवं समन्वय (दिशा) समिति की बैठक संपन्न
रीवा 26 सितम्बर 2023. सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने जिला विकास एवं समन्वय समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत नगर परिषदों द्वारा हितग्राहियों को समय पर किश्त जारी की जाय ताकि हितग्राही अपने पक्के आवास का निर्माण पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि सीएमओ क्षेत्र भ्रमण कर पक्के आवासों का निर्माण समय सीमा के अन्दर पूर्ण करायें ताकि गरीब हितग्राहियों को आवास मिले। उन्होंने कहा कि नल जल योजना के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम में पाइप लाइन बिछाकर हर घर में जल पहुंचाने का कार्य तीव्र गति से किया जाय। बंद पड़ी 43 नल जल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराया जाय। सांसद ने कहा कि यदि संविदाकार नल जल योजना का कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं करते तो उन्हें तत्काल प्रभाव से निकालकर दूसरे संविदाकारों को काम देकर कार्य पूर्ण कराया जाय।
सांसद ने विभाग एवं संविदाकार की लापरवाही के कारण नल जल योजना के अन्तर्गत प्रत्येक घर में पेयजल न पहुंचने पर गंभीर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि यह योजना जनता पर आधारित योजना है और उसी पर ध्यान न देना एवं अनियमितता करना गंभीर मामला है। प्रधानमंत्री आवास योजना को प्रगति की जानकारी देते हुए बताया गया कि अब तक नगर पालिक निगम रीवा द्वारा 15277 आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत 149688 आवासों की स्वीकृति मिली थी इसमें से 138614 आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। पीएमएजीवाई योजना के अन्तर्गत 14688 आवास की स्वीकृति मिली थी इसमें से 12418 आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। जिला पंचायत के सीईओ ने बताया कि लाड़ली बहना आवास योजना के अन्तर्गत लाड़ली बहनों को आवास दिया जाना है। इसके लिए 5 अक्टूबर तक आवेदन फार्म भरवाये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में 220827 लोगों को तथा दूसरे चरण में 63372 लोगों को कुल 284199 को गैस कनेक्शन दिये गये हैं। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जानकारी दी गयी कि जिले में कुल 6 उपकेन्द्र बनाये जा रहे हैं। इसमें से 4 उपकेन्द्रों में कार्यप्रगति पर है इन उपकेन्द्रों में फीलिंग का कार्य किया जा रहा है। जिले में 33 केव्ही फीडर के 29 फीडरों में कार्य प्रारंभ 400 खम्भे खड़े कर दिये गये हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 716 सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है इसमें से 23 सड़कों का निर्माण प्रगति पर है। बैठक में बताया गया कि समूह जल योजना के अन्तर्गत 3 ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना स्वीकृत हुई हैं इनमें से कन्दैला ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के अन्तर्गत 109 ग्रामों में सिंचाई के लिए जल प्रदाय प्रारंभ कर दिया गया है। रीवा बाणसागर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के अन्तर्गत 1607 ग्रामों में सिंचाई सुविधा दी जानी है। इसी प्रकार टमस ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के अन्तर्गत 676 ग्रामों में सिंचाई सुविधा दी जानी है।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, नगर पालिक निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के सीईओ सौरभ सोनवणे, सहायक कलेक्टर सोनाली देव, डिप्टी कलेक्टर आरके सिन्हा, परियोजना अधिकारी संजय सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *