ऊर्जा मंत्री द्वारा 14 करोड़ रुपये लागत के कलेक्ट्रेट भवन का लोकार्पण सम्पन्न
प्रदेश के ऊर्जा, खनिज एवं जन सम्पर्क मंत्री तथा सिंगरौली जिले के प्रभारी राजेन्द्र शुक्ल ने आज सिंगरौली में 13 करोड़ 90 लाख रुपये से नव निर्मित संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन का विधिवत पूजा – अर्चना के साथ लोकार्पण किया। इस अवसर पर सांसद रीति पाठक, विधायक रामलल्लु वैश्य,महापौर सिंगरौली प्रेमवती खैरवार अध्यक्ष जिला पंचायत अजय पाठक तथा अध्यक्ष नगर निगम चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधी,गणमान्य नागरिक आई जी डी. श्रीनिवास वर्मा कलेक्टर शशांक शेखर मिश्रा पुलिस अधीक्षक रूडोलक अलबरीस पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी गण तथा वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. रबीन्द्र सिंह, गिरीश द्विवेदी, राधा सिंह एवं बड़ी संख्या मे आमजनता उपस्थित रही।
लोकार्पण अवसर को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने जिले के नागरिको को सुविधा युक्त नवीन भवन मिलने पर बधाई दी। उन्होने कहा की यह भवन लोगो की आशाओ का केन्द्र बने और लोगो मे यह विश्वास स्थापित हो कि इस भवन मे लगने वाले कार्यालयो मे मेरी समस्याओ का समुचित सामाधान हो जायेगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कलेक्ट्रेट भवन सुशासन देने मे अग्रणी होगा।
उन्होने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओ की चर्चा की और कहा की आवश्यकता इस बात की है कि इनका सही रुप से क्रियान्वयन होकर लोगो को लाभ मिले। उन्होने शासन की नई नीति की चर्चा करते हुए कहॉं की जिस जिले मे रायल्टीं की जितनी राशि सरकार के कोष मे जायेगी उसका 30 प्रतिशत उसी जिले के विकास मे व्यय होगा। जिससे विकास मे गति आये। योजना बनाने का कार्य प्रभारी मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी करेंगे।
सांसद रीती पाठक ने नवीन कलेक्ट्रट भवन के लोकार्पण अवसर पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होने आशा व्यक्त की कि इस भवन मे लगने वाले कार्यालयों से जनहित के कार्य पूरे होंगे। विधायक रामलल्लू वैश्य ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए जिले की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होने आशा प्रगट की कि नवीन भवन बनने से कार्य सहज होंगे और प्रशासकीय कार्यो में गति आयेगी।
गोपद नदी के पुल का अवलोकन-प्रदेश के उर्जा, खनिज एवं जन संपर्क मंत्री तथा सिंगरौली जिले के प्रभारी राजेन्द्र शुक्ल ने आज सीधी सिंगरौली जिले के भ्रमण के दौरान फोर लैन सड़क के निर्माण कार्य तथा बहरी के समीप निर्माणाधीन गोपद पुल के निर्माण कार्य का अवलोकन-निरीक्षण किया। राजेन्द्र शुक्ल ने पुल के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारी तथा निर्माण एजेंसी गेमन तथा टेक्नो यूनिक(आंध्र प्रदेश) के प्रतिनिधियो से पुछताछ की।
उन्होने कहा कि वर्षा के मौसम को देखते हुए कार्य में गति लायें। उर्जा मंत्री ने कहा कि वर्ष के अंत तक टू लैन सड़क प्रारंभ हो जाये जिससे लोगों को आवागमन की सुविधा मिले इस अवसर पर एस.डी.एम. भब्या मित्तल डिप्टी कलेक्टर विकास सिंह तथा सभी संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।